‘मेरी दादी ने मुझसे कहा था कि….’, इंदिरा गांधी की वो दशकों पुरानी बात जो राहुल गांधी को आज भी है याद

0
41

गुजरात के अहदाबाद में दो दिवसीय कांग्रेस अधिवेशन का आज दूसरा दिन है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज अधिवेशन को संबोधित करते हुए पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का जिक्र किया। उन्होंने अपनी दादी को याद करते हुए कहामैंने इंदिरा गांधी जी से सवाल पूछा था कि आपके दुनिया में न रहने पर लोगों को आपके बारे में क्या बोलना और सोचना चाहिए।

गुजरात के अहदाबाद में दो दिवसीय कांग्रेस अधिवेशन का आज (9 अप्रैल) दूसरा दिन है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज अधिवेशन को संबोधित करते हुए पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का जिक्र किया।

उन्होंने अपनी दादी को याद करते हुए कहा,”मैंने इंदिरा गांधी जी से सवाल पूछा था कि आपके दुनिया में न रहने पर लोगों को आपके बारे में क्या बोलना और सोचना चाहिए।

उन्होंने कहा,” राहुल, मैं सिर्फ अपना काम करती हूं। मेरे न रहने पर लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं, उसकी परवाह मुझे नहीं है। मेरा फोकस सिर्फ अपने काम पर है। मेरे न रहने पर दुनिया अगर मुझे भूल भी जाए तो मुझे मंजूर है, क्योंकि मैंने अपना काम सही तरीके से किया है। यही मेरी भी सोच है कि लोग क्या सोचते हैं, उससे मुझे फर्क नहीं पड़ता।

टैरिफ का जिक्र कर पीएम मोदी पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने आगे कहा कि100 साल पहले महात्मा गांधी जी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बने थे और 150 साल पहले सरदार पटेल जी का इस धरती पर जन्म हुआ था। महात्मा गांधी जी और सरदार पटेल जी कांग्रेस पार्टी की नींव हैं।

राहुल गांधी ने आगे अमेरका द्वारा भारत पर लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ का जिक्र करते हुए कहा,”पहले नरेंद्र मोदी अमेरिका गए तो राष्ट्रपति ट्रंप के गले लगे थे, लेकिन इस बार वो तस्वीर ही गायब हो गई। अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा- इस बार गले नहीं लगेंगे, अब सीधे टैरिफ लगाएंगे, लेकिन नरेंद्र मोदी के मुंह से आवाज तक नहीं निकली।

कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि सभी को पता है कि इन टैरिफ की वजह से देश में आर्थिक तूफान आने वाला है, लेकिन लोगों का ध्यान उस ओर न चला जाए, इसलिए संसद को आधी रात तक चलाया गया। नरेंद्र मोदी ने इसी तरह कोरोना के वक्त भी किया था। जब कोरोना बढ़ रहा था, तो वे लोगों से ताली-थाली बजवा रहे थे। आज फिर करोड़ों लोगों को नुकसान होगा- ऐसे में नरेंद्र मोदी कहां छिप गए हैं?

युवाओं को लेकर राहुल गांधी ने क्या कहा?

राहुल गांधी ने आगे कहा,” कुछ साल पहले हिंदुस्तान के युवा सेना में जाते थे, उन्हें पेंशन मिलती थी, शहीद का दर्जा मिलता था, लेकिन अब सब कुछ खत्म कर दिया गया है। अब मोदी सरकार युवाओं से कहती है कि अगर अग्निवीर युद्ध में शहीद हो गए- तो न पेंशन मिलेगी, न शहीद का दर्जा मिलेगा। जबकि ये सब सेना के उस रेगुलर सैनिक को मिलेगा, जो अग्निवीर नहीं हैं। मोदी सरकार ने अग्निवीर योजना लाकर देश के युवाओं का सेना में जाने का रास्ता बंद कर दिया और उनके बीच भेदभाव पैदा कर दिया।”

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here