अमृत सरोवर के पास मिला क्षत विक्षत वृद्धा का शव

0
149

अवधनामा संवाददाता

20 मई को लापता हो गई थी घर से

22 मई को दर्ज कराई थी गुमशुदी की रिपोर्ट

सुमेरपुर । थाना सुमेरपुर क्षेत्र के ग्राम बिदोखर में एक सप्ताह पूर्व गायब 75 वर्षीय बृद्धा का क्षत विक्षत शव गांव के अमृत सरोवर के पास मिलने पर सनसनी फ़ैल गई, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, शव का आधा भाग गायब होने पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
ग्राम विदोखर मेदनी निवासी सुरजी 75 वर्ष पत्नी स्व0 रतीराम वर्मा 20 मई को घर से अचानक गायब हो गई थी, काफी प्रयास के बाद भी उसका पता न चलने पर उसके पुत्र संतोष वर्मा ने 22 को मई थाना सुमेरपुर में गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, 27 मई की सुबह बिदोखर पुरई में बने अमृत सरोवर के पास खंडहर में वृद्धा के शरीर का आधा देखा गया जिसमे उसके दोनो पैर गायब थे, ग्राम प्रधान सुंदर लाल प्रजापति द्वारा सूचना मिलने पर मौके पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार पहुंचे और घटना से अधिकारियों को अवगत कराया तो क्षेत्राधिकारी राजेश कमल डॉग स्क्वायड टीम के साथ वहां पहुंचे वृद्धा के आधे धड़ को खोजने का प्रयास किया गया, पुलिस ने आधे अधूरे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, मृतका के पति रतीराम की 20 वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी, संतोष, लखन, मदनपाल और चंद्रपाल वृद्धा के चार पुत्र है, बताया जाता है कि वृद्धा अर्ध विक्षिप्त थी, मृतका के पुत्र मदनपाल और संतोष का कहना है कि उनकी मां की हत्या करके आधा धड़ पड़ोसी गांव विदोखर पुरई के अमृत सरोवर के पास खंडहर में फेंक दिया गया है। पुलिस का कहना है कि तहरीर प्राप्त कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here