‘भारत से प्रेम करने वाले मुसलमान नहीं करेंगे जनसंख्या नियंत्रण कानून का विरोध’ : ब्रजेश पाठक

0
93

 

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज  : संघ प्रमुख मोहन भागवत द्वारा जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कानून बनाए जाने की सलाह पर प्रयागराज में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak)  ने कहा कि उत्तर प्रदेश में फिलहाल जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाए जाने की कोई योजना नहीं है. लेकिन संघ प्रमुख ने जो बातें कही हैं उस पर पूरे देश को गंभीरता से सोचना चाहिए. उत्तर प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाए जाने के सवाल पर ब्रजेश पाठक ने कहा है कि इस बारे में शीर्ष नेतृत्व उचित समय आने पर फैसला लेगा. उन्होंने कहा है कि बढ़ती हुई जनसंख्या देश के लिए बड़ी चुनौती है. देश के पास संसाधन सीमित हैं.

‘जो हिंदुस्तान से प्रेम करेगा वह कभी विरोध नहीं करेगा’
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है लेकिन जमीन और संसाधन वही है. जनसंख्या को कम करने के लिए कोई न कोई रास्ता निकालना ही पड़ेगा. उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर मुस्लिम धर्मगुरुओं के विरोध पर कहा है कि जो हिंदुस्तान और भारत माता से प्रेम करेगा वह कभी विरोध नहीं करेगा. सरकार की कोशिश है कि देश के पास जो मौजूदा संसाधन है उसका उपयोग हो. सबको अच्छी शिक्षा मिले, सबको रहने खाने का स्थान मिले, अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं हों और जीवन यापन के लिए सबको रोजगार मिले.इसके लिए सरकार चिंता भी करती रहती है.

भारत जोड़ो यात्रा को लेकर ये कहा
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के एक महीने पूरे होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कांग्रेस पूरी तरह डिरेल्ड हो चुकी है. यह वो कांग्रेस नहीं है जिसे महात्मा गांधी ने बनाया था. ब्रजेश पाठक ने सोनिया, राहुल और प्रियंका पर या फिर निशाना साधते हुए कहा है कि गांधी सरनेम का जिस तरह से प्रयोग किया जा रहा है, वह पूरा देश जानता है. उनके मुताबिक आजादी के बाद कई दशक कांग्रेस सत्ता में रही, लेकिन गरीबों के जीवन में बदलाव के लिए कुछ नहीं किया गया. दूसरी तरफ पीएम नरेंद्र मोदी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय सिद्धांत के तहत काम कर रहे हैं. बीजेपी की सरकारें समाज के अंतिम व्यक्ति के लिए काम करती है. आज लोगों को पक्का मकान, शौचालय और हर घर नल से जल मिल रहा है, इसलिए देश की जनता बीजेपी के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में वापसी के लिए चाहे जितनी कोशिश कर ले, लेकिन देश की जनता उसे कतई माफ नहीं करेगी.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here