सिर्फ गले नहीं दिल मिलाएँ मुसलमान : सय्यद मोहम्मद अशरफ 

0
106

 

अवधनामा संवाददाता

लखनऊ आल इन्डिया उलमा व मशाईख बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्ल्ड सूफी फ़ोरम के चेयरमैन हज़रत सय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी ने देश एवम दुनिया के तमाम लोगों को ईदुल फित्र के पर्व की बधाई देते हुए कहा कि ईद का दिन हमने जो इबादतें की है पूरे रमज़ान के महीने में हमारे अल्लाह से उसकी मजदूरी मिलने का दिन है ,उन्होंने आगे कहा कि याद रखिए यह दिन सिर्फ खुश होने के लिए नहीं बल्कि इस बात का अपने रब से वादा करने का भी दिन है कि हमने माहे रमज़ान में जो सीखा है पूरे साल उस पर अमल करेंगे, हमने खुद भूखा रह कर लोगों की भूख का अहसास किया है जिनके पास खाना नहीं है लिहाज़ा हम यह पूरी कोशिश साल के आइंदा महीनों में भी करते रहेंगे कि कोई भूखा न सोने पाये अगर ऐसा न हुआ तो रमज़ान का सबक हमने लिया ही नहीं।
हज़रत ने कहा कि हमें मदद का सिलसिला बंद नहीं करना है और लोगो की मदद करते रहना है ,इस बार की ईद एक अलग ही तरह की है  इस बार दिल जुड़ें हैं गले मिलने का सिर्फ दिखावा नहीं है दिल मिले हैं क्योंकि पिछले दो सालों के  लॉकडाउन ने हमें रिश्तों की अहमियत समझाई है हमें हमारे पड़ोसी के लिए हमारा फ़र्ज़ याद दिलाया है लिहाज़ा यह ईद ज़्यादा खुशी की ईद है।
हमें ईदगाहों में नमाज़ न पढ़ पाने का गम था  हम अल्लाह के बन्दों की मदद कर अपने रब का शुक्र अदा कर रहे थे और हकीकी मकसद को समझ रहे थे इस बार ईदगाह में हाजिर होकर अल्लाह का शुक्र बजा लाए कि मालिक तूने हमें इस लायक बनाया कि हम तेरे बन्दों की मदद कर सके।उन्होंने कहा कि सभी मिल जुल कर ईद मनाएं अपने वालिदैन ,अपने बीवी बच्चो,भाई बहनों के साथ और सब मिलकर अपने रब से दुआ करें कि दुनिया जल्द इस नफरतों की गर्म हवा के कहर से आज़ाद हो और हम सब मस्जिदों को अपने सजदों से सजा लें ।
सभी को ईद की खूब मुबारकबाद इस दुआ के साथ कि मालिक हमारे मुल्क को तरक्की दे यहां अमन की ठंडी हवा बहे अपने हबीब के सदके नफरतों के शिकंजे से मौला हमें आज़ाद कर दे दुनिया में हर बीमार को शिफा दे,परेशानहालों की परेशानी दूर फरमाए ।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here