सपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ मुस्लिमों ने आवाज की बुलंद

0
17

उरई शहर के कोच रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में बुधवार को ज़िले भर से आये मुस्लिम समाज की एक बैठक हाजी सिद्दीक़ राइन जालौन की सदारत में हुई। जिसकी शुरुआत हाफ़िज़ गुलाम हैदर साहब ने तिलावते रब्बानी एवं हाजी मिर्ज़ा साबिर बेग की नाते पाक से की। बैठक को संबोधित करते हुए सपा पूर्व जिला महासचिव तारिक खान तालाब ने कहा हम सब मिलकर जो भी लड़ाई होगी, उसे लड़ेंगे। किसी की तानाशाही नहीं बर्दाश्त करेंगे। इक़बाल मंसूरी जालौन ने कहा जब हम सब सपा को मिलकर जिताते है, और संघर्ष करते हैं। फिर हम लोगों के साथ ज़िले में नाइंसाफी क्यों की जाती है।

जिला अध्यक्ष और उनके लोगों द्वारा किया गया अपमान की लड़ाई हम सब मिलकर लड़ेंगे। एनुल हसन कालपी, इस्लाम बाबा कोंच, जब्बार राइन, लल्लन काज़ी एट ने कहा हम सब मिलकर कोशिश करें जो भी मामलात हैं उनको सब मिलकर निपटाएं और सब मिलकर इस मुहिम में बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी करें। शायर शफीकुर्रहमान कशफ़ी ने कहा आज ज़रूरत हमें एक होने की है। ऐसे कामों में बहुत रुकावटें आयेंगी। लोग तरह तरह के आरोप लगाएंगे। हमें उनकी न सुन अपने मिशन पर काम करना है। हम सब एक हैं, एक रहेंगे। आज ज़रूरत तालीम की है। सबसे पहले हम काम करें तालीम पर और एकता पर जब बच्चे पढ़ेंगे तो देश तरक्की करेगा। जहां तक सपा जिलाअध्यक्ष की बात है कोई हमेशा के लिए नहीं रहता कल इन्हें भी जाना पड़ेगा। लेकिन पार्टी रहेगी।

मिर्ज़ा साबिर बेग, सलीम मंसूरी, शोएब एडवोकेट ने कहा समाज के लिए जो होगा हर वक़्त हम सब तैयार है। इस दौरान इमरान अंसारी, दानिश कालपी, अशरफ अंसारी, पूर्व सभासद हाशिम अली, सभासद प्रतिनिधि रियाज़, शान मुहम्मद एट, इरशाद एडवोकेट गोलू, आमिर फरीदी, माशूक मंसूरी, रसीद बाबा, आज़ाद भाई ने संबोधित करते हुए कहा छोटू टाइगर ही अकेले नहीं नगर पालिका चुनाव से लेकर आज तक जो लोगों को अपमानित करने का काम किया जा रहा उसका हम सब खुला विरोध करते हैं। ज़िले के कोने कोने से आये लोगों ने समाज के हित का काम खुले मन से करने का आव्हान किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here