Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeBusinessव्यापार और शिक्षा के क्षेत्र में आगे आए मुसलमान:दानिश आज़ाद अंसारी

व्यापार और शिक्षा के क्षेत्र में आगे आए मुसलमान:दानिश आज़ाद अंसारी

लखनऊ।  शहर के खुर्रमनगर में स्थित हाशमी ग्रुप के नए कार्यालय हाशमी इंटरनेशनल टूर एंड ट्रैवल्स का उद्घाटन समारोह 7 नवंबर, 2022 को दोपहर 1:00 बजे आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दानिश आज़ाद अंसारी मंत्री उत्तर प्रदेश ने शिरकत किया और उन्होंने रिबन काटकर उद्घाटन किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में मौलाना सुफ़ियान निज़ामी प्रवक्ता दारुल उलूम फरंगी महली और हाफिज अब्दुल कुद्दुस हादी काजी ए शहर कानपुर एवं जमीयत उलेमा उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक महासचिव और मुफ्ती नजीब अहमद कासमी इमाम व ख़तीब जामा मस्जिद फतेहपुर शामिल हुए। टूर एंड ट्रेवल्स के निदेशक हाशमी ने बुके और मोमेंटो भेंट कर दानिश आजाद अंसारी,मौलाना सूफियान निजामी, हाफिज अब्दुल कुदुस हादी का स्वागत व अभिनंदन किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मौलाना सुफियान निजामी ने कहा कि व्यापार जीविकोपार्जन का सर्वोत्तम साधन है,यदि यह वैध और शरिया सिद्धांतों के अनुसार किया जाए तो यह व्यापार सांसारिक दृष्टि से भी लाभदायक होगा और आख़िरत की दृष्टि से भी ये बहुत ही उच्च स्थान और बड़े पुण्य का कारण बनेगी इसलिए यदि यह व्यापार अधीनस्थों के अधिकारों का भुगतान करने और गरीब लोगों की मदद करने के लिए किया जाए और वो भी  इस्लामी सिद्धांतों के अनुसार तो इस तरह के व्यापार की क़ुरआन व हदीस में बड़ी फ़ज़ीलत आयी है और ऐसे लोगों को पैगंबर और नेक लोगों को साथी होने की खुशखबरी दी गई है।
मुख्य अतिथि दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि मैं इस खुशी के मौके पर सईद हाशमी को बधाई देता हूं और जिस उद्देश्य के लिए कार्यालय का उद्घाटन किया है इश्वर उन्हें ईसमें सफलता प्रदान करे।  उन्होंने कहा कि मैं जहां भी कार्यक्रम में भाग लेता हूं,मैं मुसलमानों को विशेष रूप से जोर देता हूं कि मुसलमानों को शिक्षा और व्यापार के क्षेत्र में आगे आना चाहिए क्योंकि इसके बिना न तो उनका अपना और न ही देश का विकास संभव है।
और मैं हमेशा अपनी क़ौम के लोगों के लिए तैयार हूं और मैं उनके विकास के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहा हूं और भविष्य में भी करता रहूंगा। प्रोग्राम में प्रोफेसर सैयद अतीकुल रहीम ने भी अपनी बात रखी समूह के फाउंडर सईद हाशमी के ईमानदार संघर्ष की सराहना की।
अंत में क़ाज़ी ए शहर कानपुर हाफिज अब्दुल कुदुस हादी की पदुआ के साथ समारोह का समापन हुआ,अंत में सईद हाशमी ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया,प्रोग्राम का संचालन पत्रकार अजवद क़ासमी ने किया इस अवसर पर कारी रहीमुद्दीन कासमी, डॉ और हकीम मुशीर अहमद खान, डॉ अब्दुल कवी, मुहम्मद असरार हाशमी, गयूर खान अयूबी, मुहम्मद अशफाक नदवी, सैयद अतीकुर रहमान, शाहकर जलालपुर, सैयद एज़ाज़ हुसैन,मुहम्मद फैजान, शाकिर नदवी अलीग,मुहम्मद तारिक,मुहम्मद खतीब अल्वी समेत शहर की अन्य शख्सियत उपस्थित रहीं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular