अलीगढ़, 14 अक्टूबरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सैयद अहमद ख़ान के 203वें जन्म दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के जनसंपर्क कार्यालय द्वारा आयोजित अखिल भारतीय निबंध लेखन प्रतियोगिता में श्रीनगर के इंस्टीट्यूट आफ एडवांस्ड स्टडीज़ इन एजूकेशन के छात्र मुश्ताक उल हक़ अहमद सिकंदर ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है। इसके अतिरिक्त अमुवि की एम०ए० की छात्रा बुशरा अज़ीज़ ने द्वितीय तथा महाराजा कालिज, एर्नाकुलम, कोच्चि में पीएचडी की छात्रा अंजना मेनन ने तृतीय पुरस्कार जीता है। प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार विजेताओं को प्रमाण पत्र के साथ क्रमशः 25,000, 15,000 तथा 10,000 रू0 नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
“भारतीय मुसलमानों के शैक्षिक और सामाजिक पुनर्जागरण के चैंपियन के रूप में सर सैयद“ विषय पर आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता के राज्य टापर्स वर्ग में विभिन्न राज्यों के विजेताओं को प्रमाण पत्र के साथ 5,000 रुपये नकद पुरस्कार दिये जाएंगे। राज्य टापर्स में श्रुति तिवारी (बीएएलएलबी, नेशनल ला यूनिवर्सिटी, दिल्ली), शेख नसरीन सुल्ताना (एमबीए, एस आर लूथरा इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट, सूरत, गुजरात), अमीना तबस्सुम (एमएड, स्कूल आफ एजुकेशन, सेंट्रल यूनिवर्सिटी आफ कश्मीर, गांदरबल, जम्मू और कश्मीर), इकरा शमीम (बीएएलएलबी, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय मलप्पुरम केंद्र, केरल), मोमिन निकहत परवीन शफीक अहमद (बीयूएमएस, मोहम्मदिया तिब्बिया कालिज तथा असायर अस्पताल, मंसूरा, मालेगांव, नासिक, महाराष्ट्र), गुरदीप कौर (एमएससी, कालिज आफ बेसिक साइंसेज एंड ह्यूमैनिटीज, पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, लुधियाना, पंजाब), सुलेमान एमके (एमए, अर्थशास्त्र विभाग, मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय, हैदराबाद, तेलंगाना), मोहम्मद अब्दुल्ला सरकार (बीए, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश) तथा चंद्रिल चट्टोपाध्याय (एलएलबी, विधि विभाग, बर्दवान विश्वविद्यालय, पश्चिम बंगाल) शामिल हैं।
इनके अतिरिक्त हरियाणा तथा कर्नाटक से दो-दो विजेताओं को संयुक्त रूप से राज्य टापर का पुरस्कार प्रदान किया गया है जिनमें हरियाणा से सारिका (बीए, कुमारी विद्यावती आनंद डीएवी कलिज फार वीमेन, करनाल) और सचिन गर्ग (बीएससी, छात्र कल्याण निदेशालय, चैधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय, हिसार) तथा कर्नाटक से इरफाना फिरदौस (बीकाम, अल-करीम डिग्री कॉलेज फार वीमेन, रायचूर) और फिरोज बाशा टीएम (बीएससी, कृषि विज्ञान विश्वविद्यालय, बेंग्लुरु) शामिल हैं। उक्त विजेताओं को प्रमाण पत्र के साथ 2500 रूपये पुरस्कार स्वरूप प्रदान किये जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि उक्त आलेख प्रतियोगिता में देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों तथा काॅलेजों के छात्र व छात्राओं के 100 से अधिक आलेख प्राप्त हुए थे।