बरेली || बरेली के फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र में मंगलवार को युवती का शव मिला था। मृतका की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। बुधवार को उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस दुष्कर्म के एंगल पर भी जांच कर रही है।
बरेली के फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के गांव टिसुआ के समीप बाग में युवती की गला काटकर हत्या कर दी गई। करीब 20 घंटे बाद मंगलवार शाम शव देखा गया तो सूचना पर पुलिस व फॉरेंसिक टीमें पहुंचीं। शव की पहचान नहीं हो सकी। पलिस ने करीबी पर ही शक जताया है। गांव टिसुआ के पास नेशनल हाईवे से दो सौ मीटर दूर बाकरगंज के कच्चे चकरोड के किनारे रामकुमार का यूकेलिप्टस का बाग है। मंगलवार शाम किसी ग्रामीण ने यहां पेड़ों के बीच करीब 22 वर्षीय युवती का शव पड़ा देखा।
ऐसा था घटनास्थल का हाल
प्रधान के भतीजे मनोज ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम के साथ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। एसएसपी ने स्थानीय लोगों से घटना के बारे में जानकारी की। युवती का गला आगे से काफी काटा हुआ था। शव औंधे मुंह पड़ा था। चेहरे पर भी धारदार हथियार से वार किए जाने के निशान थे
Also read