ईट भट्ठा मुंशी की हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

0
123

जिले के सबौर थाना क्षेत्र स्थित शंकरपुर पंचायत में एक ईट भट्ठा के मुंशी की हत्या कर दी गयी। घटना बीते देर रात की बताई जा रही है। तेज धारदार हथियार से वार करके ईंट भट्ठा मुंशी जट्टू मंडल उर्फ अंकित कुमार की हत्या की गयी है। मृतक जट्टू मंडल उर्फ अंकित कुमार शंकरपुर पंचायत के वार्ड संख्या 3 का रहने वाला था। उधर घटना की जानकारी मिलने पर परिजन का रो रोकर बुरा हाल हो‌ गया है। उधर घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।

मृतक के छोटे भाई छोटू कुमार ने बताया कि उसके भाई के शरीर पर दबिया के कई वार किए गए हैं, जिससे उनकी मौत हुई है। बताया जा रहा है कि बीते देर रात ईट भट्ठा में काम कर अंकित अपना घर वापस आ रहा था। पूर्व से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उसे घेर लिया और उसकी हत्या कर दी। मृतक ताज ईट भट्ठा के मुंशी थे। वह अपने पीछे पत्नी खुशबू देवी सहित दो पुत्र एवं एक पुत्री छोड़ गए हैं।

सबौर थाना थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है। पुलिस सभी बिंदु पर बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है। वहीं एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गयी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here