मुनिश्री सुधासागरजी महाराज की आज होगी मंगल अगवानी

0
157

 

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। आचार्य विद्यासागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री सुधासागर जी महाराज,नगर गौरव मुनि श्री पूज्य सागर,ऐलक श्री धैर्य सागर,छुल्लक श्री गंभीर सागर जी महाराज की मंगल अगवानी आज नेशनल हाईवे स्तिथ दयोदय पशुसंरक्षण केंद्र (गोशाला) एवं प्रतिभास्थली परिसर में हुई ल,जहाँ मुनि श्री के मुखारविंद से 1008 भगवान श्री मुनिसुब्रत नाथ जी भगवान का अभिषेक-शांतिधारा एवं पूजन किया गया,प्रतिभास्थली की छात्राओं एवं ब्रह्मचारिणी वहनों के द्वारा मुनिश्री की मंगल पूजा की गई मुनि श्री की आहारचर्या प्रतिभास्थली में ही सम्पन्न हुई।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं गुरु पूजन के साथ मनाई गई गुरुपूर्णिमा
आज गुरुपूर्णिमा के अवसर पर गुरुओं के प्रति शिष्यों का समर्पण देखते ही बन रहा था देश के कोने-कोने से पधारे गुरुभक्तों की भीड़ इतनी रही कि शहर के होटलों-धर्मशालाओं में फूल हाउस का बोर्ड लगा दिखाई देने लग गया,गोशाला परिसर में कार्यक्रम स्थल में जितने लोग प्रांगण में उससे अधिक बाहर एलसीडी पर कार्यक्रम देख आंनदित हो रहे थे,राजस्थान से आये गायकों ने मंत्रमुग्ध करने बाले भजनों से उत्सव को महोत्सव में परिवर्तित कर दिया,पूरा प्रांगण गुरुभक्ति के भजनों को सुनकर नृत्य करते हुऐ गुरुदेव के जयकारे लगा रहा था।
सांसद ने गुरुपूर्णिमा के अवसर पर मुनि सुधासागर का लिया आशीर्वाद
झांसी-ललितपुर सांसद ने मुनि श्री सुधा सागर के दर्शन करने गोशाला परिसर में पहुंचकर उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष,भाजपा नेता, पार्षद अनुराग जैन शैलू, अरविंद नेता कुम्हेडी, विजय दिगंबर(पत्रकार) ने भी मुनि ससंघ का आर्शीवाद लिया और अपनी भक्ति के श्रद्धा सुमन अर्पित किये!
आज शहर में होगी मुनिश्री ससंघ की भव्य अगवानी
जैन संत मुनि श्री सुधा सागर ससंघ की मंगल अगवानी आज सुबह 7 बजे हाइवे स्तिथ डेम चौराहे से प्रारंभ होगी,अगवानी के लिये समाज के हर वर्ग के द्वारा शहर को दुल्हन सा सजाया गया है। सड़क के दोनों किनारों पर वेनर-फ्लेक्स,घर-दुकानों के बाहर तोरण द्वार सजाये गये है समाज के अध्यक्ष ने बताया कि मुनिश्री की अगवानी में सर्व समाज के हजारों लोग सम्मलित होंगे,उन्होंने सभी आवाहन किया कि पुरुष वर्ग सफेद वस्त्रों यवं महिला वर्ग केसरिया परिधान और अपने-अपने सर पर सफेद टोपी लगाकर मुनिश्री की अगवानी करेंगे,मुनिश्री की अगवानी का कार्यकर्म एवं आहार चर्या क्षेत्रपाल मंदिर जी मे संम्पन होगी।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here