अवधनामा संवाददाता
धार्मिक स्थलों समेत चौक, चौराहों और बाजारों व कालोनियों में हुई छिड़काव
देवबंद : (Deoband) कोरोना संक्रमण पर काबू पाने और सैनिटाइजेशन अभियान चलाने के लिए रविवार को लगाए गए लॉकडाउन को लेकर नगरपालिका की सफाई टीमें सक्रिय बनी रही। टीमों ने धार्मिक स्थलों को सैनिटाइज करने के साथ ही मोहल्ला दर मोहल्ला पहुंच सैनिटाइजर का छिड़काव किया।
रविवार को नगरपालिका के सफाई एवं खाद्य निरीक्षक पोपिन कुमार के निर्देशन में कर्मचारियों द्वारा मोहल्ला कायस्थवाड़ा, दारुल उलूम क्षेत्र, मजनूवाला रोड, देवीकुंड रोड, रेलवे रोड, भायला रोड समेत बाजारों व चौक चौराहों पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया। पोपिन कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए नगरपालिका द्वारा दिनभर सैनिटाइजेशन अभियान चलाया गया। बताया कि साप्ताहिक लॉकडाउन ही नहीं बल्कि अन्य दिनों में भी यह अभियान जारी रहेगा। उन्होंने लोगों से अपने आसपास सफाई सफाई रखने और कोरोना संक्रमण के खात्मे के लिए स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का पालन करने का आह्वान किया। अभियान में नगरपालिका के स्वास्थ्य निरीक्षक विकास चौधरी और सहायक बाबू मोहम्मद सुफियान आदि शामिल रहे। वहीं, दमकल विभाग के कर्मियों ने भी नगर से लेकर देहात तक सैनिटाइजेशन अभियान चलाया।