किरतपुर – नगर पालिका टीम ने नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। जिससे अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। नगर के मुख्य बाजार में शासन के आदेशानुसार नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी मेघा गुप्ता के निर्देश में क्रम में एक टीम बनाकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। पालिका टीम द्वारा अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध एक्शन लेते हुए अतिक्रमण हटवाया गया तथा उन्हें अंतिम चेतावनी देते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए गए। अतिक्रमण हटाओ अभियान टीम में कर निरीक्षक ज्ञानेश्वरानन्द, बाबूराम ,नासिर, अदनान ,नोमान व सफाई नायक सुंदर सिंह, ओमी, प्रेम आदि कर्मचारी मौजूद रहे।