निकाय चुनाव : पर्चा वापसी आज, चुनाव चिन्ह का आवंटन कल

0
214

अवधनामा संवाददाता

अध्यक्ष के 186 व सभासद पद के 1930 पर्चे मिले वैध

कुशीनगर। निकाय चुनाव में उम्मीदवारों की तरफ से दाखिल पर्चे की जांच जिले के सभी तहसील मुखयालयों पर की गई। प्रमुख राजनीतिक दलों के अलावा निर्दल प्रत्याशियों की तरफ से निकायों से कुल 249 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया था। हालांकि निकायों के कुल 235 वार्डो के लिए सभासद पद के लिए 2007 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। इसमें जांच के दौरान अध्यक्ष पद के 186 व वार्ड सभासद पद के लिए 1930 प्रत्याशियों के पर्चे वैध मिले, जबकि खड्डा व तमकुही में अध्यक्ष पद के एक-एक पर्चे अवैध घोषित किया गया। आज 20 अप्रैल को पर्चा वापसी और 21 अप्रैल को चुनाव चिह्न का आवंटन किया जायेगा।

निकाय चुनाव को लेकर नामांकन पत्र दाखिल किए उम्मीदवारों का तहसील मुख्यालयों पर आरओ व एआरओ ने जांच किया। इसमें जिले के तीन नगर पालिका क्षेत्रों में पडरौना नगर पालिका से अध्यक्ष पद के लिए 14 प्रत्याशी, कुशीनगर नगरपालिका से अध्यक्ष पद के लिये 17 प्रत्याशी व हाटा नगर पालिका से अध्यक्ष पद के लिए नौ उम्मीदवारों का पर्चा वैध मिला। इसी तरह दस नगर पंचायतों में से नगर पंचायत दुदही से अध्यक्ष पद के लिए 17, सेवरही से अध्यक्ष पद के लिए 10, तमकुहीराज से अध्यक्ष पद के लिए 14, छितौनी में अध्यक्ष पद के लिए 23, सुकरौली से अध्यक्ष पद के लिए 15, फाजिलनगर से अध्यक्ष पद के लिए 17, रामकोला में अध्यक्ष पद के लिए 19, नगर पंचायत मथौली में अध्यक्ष पद के 13, कप्तानगंज से अध्यक्ष पद के लिए 13, खड्डा से अध्यक्ष पद के लिए पांच उम्मीदवारों के जांच में वैध मिले। जिले के सभी निकयों में अब कुल 186 प्रत्याशी शामिल हैं। सभी निकायों के 235 वार्डो से वार्ड सभासद पद के लिए 1930 प्रत्याशियों के पर्चे वैध मिला। सहायक निर्वाचन अधिकारी व्यास नारायण उमराव ने बताया कि जांच के दौरान अध्यक्ष पद के 186 व वार्ड सभासद पद के लिए 1930 प्रत्याशियों के पर्चे वैध मिले, जबकि खड्डा व तमकुही में अध्यक्ष पद के एक-एक पर्चे अवैध घोषित किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here