नगर निगम ने की ‘कचरे के विरुद्ध एक युद्ध’ योजना की शुरुआत

0
133

आईटीसी मिशन सुनहरा कल के सहयोग से चलेगी योजना

Municipal Corporation launches 'a war against waste' plan

सहारनपुर। नगर निगम ने सहारनपुर को कूड़ा मुक्त शहर बनाने के अभियान की दिशा में आईटीसी मिशन सुनहरा कल के सहयोग से एक कदम और बढ़ा दिया है। जनमंच में मेयर संजीव वालिया, नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने अनेक पार्षदों व धर्मगुरुओं के साथ इस योजना की शुरुआत की।

नगर निगम ने स्वच्छता अभियान को गति देने के लिए जनमंच परिसर में मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने फीता काटकर ‘कचरे के विरुद्ध एक युद्ध’ योजना का उद्घाटन किया। मेयर संजीव वालिया ने कहा कि नगर निगम ग्रीन सहारनपुर क्लीन सहारनपुर के सपने को साकार करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है, लेकिन जनसहयोग के बिना यह संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि मिशन सुनहरा कल के सहयोग से शुरु की जा रही निगम की नयी योजना का मकसद लोगों को घर बैठे कचरा निस्तारण की सुविधा मुहैया कराना है। इससे न केवल कचरे  का निस्तारण होगा बल्कि लोग आर्थिक लाभ भी उठा सकेंगे। उन्होंने लोगों से निगम के स्वच्छता अभियान में शामिल होकर सहयोग का आह्वान किया।

नगरायुक्त ज्ञानेंद्र ंिसंह ने कहा कि नगर निगम का प्रयास है कि लोगों के घरों में जनरेट होने वाले कचरे का निस्तारण लोगों के घरों पर ही हो जाएं। इसके लिए जहां आईटीसी मिशन सुनहरा कल के सहयोग से लोगों को गीले कचरे के निस्तारण के लिए होम कंपोस्टर उपलब्ध कराये गए हैं वहीं सूखे कचरे के लिए यह नयी योजना शुरु की गयी है। उन्होंने कहा कि गीले कचरे का निस्तारण करते हुए खाद बनाकर उसका उपयोग अपनी बागवानी में कर जहां धन की बचत की जा सकती है वहीं कचरे के विरुद्ध एक युद्ध योजना से जुडकर सूखे कचरे का निस्तारण करते हुए आर्थिक लाभ अर्जित किया जा सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे जागरुक होकर इन योजनाओं का लाभ उठाते हुए अपने शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग दें। इनके अलावा डोर टू डोर कचरा कलेक्शन अभियान  से जुडकर भी लोग स्वच्छता अभियान में सहयोग कर सकते हैं।

इससे पूर्व मुख्य सफाई निरीक्षक अमित तोमर ने योजना की जानकारी देते हुए कहा कि लोगों के सामने कई बार समस्या रहती है कि वे अखबार की रद्दी, गत्ता, कांच, टीन, टूटी प्लास्टिक कुर्सी-मेज आदि का निस्तारण कैसे करें। तोमर ने बताया कि इसके लिए निगम ने महानगर के लिए अपने रेहड़ा चालकों को नियुक्त किया है। रेहड़ों पर 7060363719 मोबाइल नंबर दिया गया है। जिस किसी भी व्यक्ति को जरुरत हो वे इस नंबर पर फोन करेंगे तो रेहड़े वाला उनके घर पहुंचेगा और उक्त सूखा कचरा लेकर उसका मूल्य भी अदा करेगा। उन्होंने बताया कि सभी रेहड़ा चालक आईटीसी मिशन सुनहरा कल की ड्रेस और परिचय पत्र के साथ होंगे। इससे लोग विश्वास के साथ उनसे बात कर सकते हैं। इससे कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कचरा खरीदने वाला बनकर घरों की रेकी करने की घटनाओं पर भी विराम लगेगा। इस मौके पर धर्मगुरु पं.जयप्रकाश याज्ञिक, पार्षद भूरासिंह प्रजापति, मुकेश गक्खड़, पुनीत चैहान, मंसूर बदर आदि अनेक पार्षदों के अलावा आईटीसी मिशन सुनहरा कल के मयंक अरोड़ा, लिपिका सत्पथी आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here