अवधनामा संवाददाता
निगम का स्वच्छता का संदेश लेकर यात्रा पर जायेंगे सोमपाल पुण्डीर
सहारनपुर। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बुधवार को अन्तर्राष्ट्रीय साईक्लिस्ट बाबूराम सैनी सहित चार साईक्लिस्टों को नगर निगम की ओर से पटके, माला पहनाकर सम्मानित किया और प्रतीक चिह्न भेंट किये। सहारनपुर नगर निगम का स्वच्छता और प्लास्टिक का प्रयोग न करने का संदेश लेकर साईकिल से अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले सोमपाल पुण्डीर को नगरायुक्त ने निगम की ओर से यात्रा के लिए एक साईकिल और आर्थिक सहयोग करने की भी घोषणा की।
विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित करने की श्रंृखला में नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बुधवार को चार प्रमुख साईक्लिस्टों को सम्मानित किया। इनमें एशियाड में भारत का प्रतिनिधित्व करने और कई दशक तक राष्ट्रीय चौम्पियन रहे बाबूराम सैनी, साईक्लिंग के प्रति युवाओं में जागृति लाने के लिए साईकिल मोटिवेशन क्लब चला रहे साईक्लिस्ट प्रेम सिंह, बालिकाओं में साईक्लिंग के प्रति आकर्षण और उत्साह पैदा कर रही साईक्लिस्ट शबाना खान तथा साईक्लिस्ट सोमपाल पुण्डीर शामिल रहे।
ग्राम भनेड़ा खेमचन्द निवासी सोमपाल पुण्डीर ने बताया कि वह शीघ्र ही साईकिल पर अमरनाथ यात्रा शुरू करेंगे और नगर निगम सहारनपुर की ओर से नगर निगम का स्वच्छता और प्लास्टिक का प्रयोग न करने का संदेश लोगों को देते हुए अपनी यात्रा पूरी करेंगे। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक हमारे जीवन में जहर घोल रहा है और स्वस्थ जीवन के लिए जरूरी है कि प्लास्टिक व पॉलिथीन का प्रयोग न किया जाये। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि नगर निगम सहारनपुर को कार्बन न्यूट्रल बनाने, प्लास्टिक और पॉलिथीन का उपयोग न करने हेतु लोगों को प्रेरित करने और स्वच्छता के लिए लगातार जन-जागरूकता अभियान चला रहा है। उसी कड़ी में साईक्लिस्ट सोमपाल पुण्डीर भी निगम का स्वच्छता का संदेश लेकर अपनी यात्रा पर जायेंगे। उन्होंने निगम की ओर से सोमपाल पुण्डीर को यात्रा के लिए एक साईकिल और आर्थिक सहयोग देने की भी घोषणा की। इस अवसर पर पार्षद मुकेश गक्खड़ भी मौजूद रहे।