अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने व्यापारियांे से दो टूक कहा-आप हमें सहयोग दो, निगम आपको सहयोग देगा। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि वे दुकानों के बाहर सामान रखकर अतिक्रमण न करें और वाहन पार्किंग के लिए वैध पार्किंग का उपयोग करें। उन्होंने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि रेलवे रोड और कोर्ट रोड का सत्तर प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है, बिजली आदि का बाकि 30 प्रतिशत कार्य भी जल्दी पूरा हो जायेगा। नगरायुक्त ने कहा कि यदि जन सहयोग मिला तो धीरे-धीरे पूरा शहर व्यवस्थित और सुंदर हो जायेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले छह माह में शहर में काफी सुधार देखने को मिलेगा।
नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज शहर को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए व्यापारियों के साथ नगर निगम में विचार विमर्श कर रही थी। उन्होंने कहा कि नगर निगम यह बिल्कुल नहीं चाहता कि व्यापारियों के साथ सख्ती हो, उनके चालान हों या सामान उठाकर निगम लाया जाये। बार-बार समझाने पर भी जब दुकानदार नहीं मानते तभी कार्रवाई के लिए विवश होना पड़ता है। उन्होंने कहा कि निगम का प्रयास है कि कोर्ट रोड, रेलवे रोड सहित शहर के सभी मुख्य मार्ग जाम से मुक्त रहे, साफ सुथरे रहे। निगम इस दिशा में लगातार प्रयास कर रहा है। व्यापारियों ने भी आश्वस्त किया कि वह अतिक्रमण के पक्ष में नहीं हैं और इस दिशा में सुधार करते हुए निगम को सहयोग देंगे।
उ.प्र.उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शीतल टंडन ने कहा कि हम अपने शहर को साफ और सुंदर देखना चाहते है। उनका सुझाव था कि रेलवे रोड-कोर्ट रोड पर अधिक पार्किंग की आवश्यकता है। नगरायुक्त ने बताया कि इस पर स्मार्ट सिटी अधिकारियों के साथ विचार विमर्श हुआ है और जहां भी उपयुक्त होगा वहां छोटे-छोटे पार्किंग विकसित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि जुबली पार्क में पार्किंग होने के बावजूद प्रताप मार्किट में डिवाइडरों के बीच वाहन पार्क किये जा रहे है, जो गलत है, इसमें सुधार किया जाना चाहिए।
सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा ने स्वीकार किया कि व्यापारी अतिक्रमण करता है। उन्होंने कहा कि यह व्यापारी की मजबूरी है कि वह सामान बाहर लगाए, क्योंकि खाली स्थान देखकर दुकानों के बाहर रेहड़ी-ठेलियां खड़ी हो जाती है। नगरायुक्त ने कहा कि स्थायी रुप से एक स्थान पर रेहड़ी खड़ी नही होने दी जायेगी। वेंडिंग जोन विकसित कर बाजारों से उन्हंे हटाया जायेगा। व्यापार मंडल के चेयरमैन राजेंद्र गुप्ता तथा अन्य व्यापारियों द्वारा टैम्पो, ई-रिक्शा से जाम का मुद्दा भी उठाया गया। बैठक में अधिशासी अभियंता यातायात अमरेन्द्र गौतम, उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री सरदार सुरेंद्र मोहन सिंह चावला, पंजाबी मार्किट के अध्यक्ष रमेश अरोड़ा, नेहरु मार्किट व्यापार मंडल के अध्यक्ष नरेश कुमार, शहीगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष विवेक लाम्बा व राजीव के अलावा रेलवे रोड के अनेक व्यापारी मौजूद रहे।