नगरपालिका बोर्ड की बैठक में विकास कार्य के लिए कई प्रस्ताव पारित

0
451

बैठक में 65 करोड़ 27 लाख 30 हजार का वार्षिक बजट पास

चेयरमैन ने सफाई व्यवस्था के लिए ट्रैक्टर, मैजिक,ई-रिक्शा,रिक्शा ठेली को हरी झंडी दिखाई

नगर पालिका परिषद, शाहाबाद की बोर्ड बैठक में गुरुवार को सड़क निर्माण,नाली निर्माण, प्रकाश, सफाई व्यवस्था व अन्य मूलभूत सुविधाओं तथा विकास कार्यों के लिए कई प्रस्ताव पारित किए गए।

पालिका परिषद के सभागार में पालिका अध्यक्ष नसरीन बानो की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक का आयोजन हुआ। नगरपालिका अध्यक्ष नसरीन बानो ने बोर्ड बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी वार्डो की साफ-सफाई व्यवस्था का उचित ध्यान रखा जाये, इसके लिए वार्ड के सुपरवाइजर सजग रहें और बरसात से पहले नगर के नालों और नालियों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करवायी जाय। अगर सफाई से जुड़ी कोई शिकायत आती है तो सम्बंधित कर्मचारी पर कड़ी कार्रवाही की जाएगी।

इस दौरान वर्ष 2024-2025 की आय व व्यय का बजट पास किया गया।जिसमें पालिका की आय 65 करोड़ 27 लाख 30 हजार रुपये तथा व्यय 64 करोड़ 83 लाख 70 हजार रुपये का अनुमोदन किया गया। कुल 43 लाख 60 हजार का लाभ का बजट ध्वनिमत से पास हुआ।

इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष नसरीन बानो ने दो ट्रैक्टर,दो मैजिक गाड़ी,सोलह ई-रिक्शा के साथ 160 रिक्शा ठेली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बोर्ड बैठक में 90 मानचित्रों को स्वीकृति दी गई। वहीं नगर की पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए जाने एवं लोगों की सुविधा के लिए 35 फ्रिजर सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए हैं।

बोर्ड बैठक का संचालन अधिशासी अधिकारी आर आर अम्बेश ने किया। इस बैठक में लक्ष्मी कांत त्रिपाठी, रिजवान अली खां, रतिराम, अतुल मिश्रा, आरती मौर्य, शैल कुमारी गुप्ता, सुष्मिता, नैना कुशवाहा, आदित्य, अहिवरन, प्रीति, महनूर जवी, पूनम गुप्ता, इमरान खां, इक्षाराम आदि सभासद मौजूद रहे। लेखाकार असद खां, राजस्व निरीक्षक अनस खां मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here