Tuesday, March 18, 2025
spot_img
HomeMarqueeप्रेम प्रसंग के चलते की गयी थी मुनेश की हत्या

प्रेम प्रसंग के चलते की गयी थी मुनेश की हत्या

अवधनामा संवाददाता

पुलिस ने एक हत्यारोपी को दबोचा

सहारनपुर। थाना बड़गांव के अम्बेहटा चांद में मुनेश हत्याकांड का पटाक्षेप करते हुए अभिसूचना विंग एवं थाना बडगांव पुलिस ने एक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना के समय पहने हुए कपड़े व चप्पल बरामद की है। घटना का कारण प्रेम प्रसंग बना।

आज पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.विपिन ताडा ने बताया कि विगत् 23 जुलाई को थाना बड़गांव क्षेत्रान्तर्गत गांव अम्बेहटा चांद में मुनेश की हत्या कर दी गयी थी। जिसका रिपोर्ट सुभाष पुत्र रामपाल निवासी ग्राम अम्बेहटा चांद ने थाना बडगांव पर दर्ज करायी थी और स्वयं उनके द्वारा भी घटना स्थल पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण करते हुए संबंधित थाना पुलिस को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिये गये थे। इस संबंध में आज पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी देवबन्द के कुशल नेतृत्व में अभिसूचना विंग एवं थाना बडगाँव पुलिस की सयुक्त टीम के अथक प्रयासों द्वारा उपरोक्त घटना में प्रकाश में आये अभियुक्त संजयपुत्र श्रीपाल निवासी ग्राम चन्देना माल थाना थाना भवन जनपद शामली हाल पता ग्राम अम्बेहटा चांद थाना बडगाँव जनपद सहारनपुर को ग्राम अम्बेहटा चांद मे शराब के ठेके के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से घटना के दिन पहने हुए कपडे शर्ट पेन्ट तथा एक अदद चप्पल भी बरामद की गयी। पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि उसकी शादी करीब 20- 21 वर्ष पहले हुयी थी। उसके ससुर तेजपाल के कोई पुत्र नही था। जिस कारण वह व उसकी पत्नी ससुर के मरने के बाद ग्राम अम्बेहटा चांद मे ही रहने लगे थे तथा मेहनत मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे थे। मुनेश पुत्र रामपाल निवासी ग्राम अम्बेहटा चांद थाना बडगांव उनके पड़ौस में रहता था एंव मुनेश की शादी नही हुयी थी, तो मुनेश के खाने-पीने का ध्यान भी उसकी पत्नी ही रखती थी। इसी बीच मेरी पत्नि के सम्बन्ध मुनेश से बन गये। जिस कारण वह मुनेश से अन्दर ही अन्दर घृणा करने लगा और इसको जान से मारने का मौका तलाशने लगा तथा 22 जुलाई 2022 की रात्रि 10.30 बजे के करीब मुनेश अपने घर पर अकेला सोता देखकर उसके उसको फावडे से बार-बार वार करके जान से मार दिया। हत्यारोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मंे प्रभारी निरीक्षक बड़गांव प्रवेश कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुभाष चन्द्र, उपनिरीक्षक विनोद तेवतिया, उपनिरीक्षक अभिसूचना विंग अजय गौड, हैड कांस्टेबल कुशलपाल सिंह, कांस्टेबल सोनू, सचिन शर्मा, अनुराग सिंह शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular