न्यूजीलैंड ने पहले दिन लंच तक 3 विकेट पर बनाए 92 रन

0
223

न्यूजीलैंड ने यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन लंच तक 3 विकेट पर 92 रन बना लिए हैं। विल यंग 38 और डेरिल मिचेल 11 रन बनाकर खेल रहे हैं।

इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और आकाशदीप ने 15 के कुल स्कोर पर डेवोन कॉनवे (04) को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई। वाशिंगटन सुंदर ने इसके बाद 59 के कुल स्कोर पर कप्तान टॉम लैथम को बोल्ड कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। लैथम ने 28 रन बनाए।

सुंदर ने 72 के कुल स्कोर पर रचिन रवींद्र को बोल्ड कर कीवी टीम को तीसरा झटका दिया। इसके बाद विल यंग (38) और डेरिल मिचेल (11) ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया। भारत की तरफ से वाशिंगटन सुंदर ने दो आकाशदीप ने 1 विकेट लिया।

भारतीय टीम में एक बदलाव, बुमराह की जगह सिराज को मौका

इस मैच में भारतीय टीम एक बदलाव के साथ उतरी, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पूरी तरह से फिट नहीं थे, इसलिए उनकी जगह मोहम्मद सिराज को मौका दिया।

न्यूजीलैंड टीम में दो बदलाव

वहीं, न्यूजीलैंड ने टिम साउथी और मिचेल सेंटनर को बाहर किया है, इन दोनों की जगह ईश सोढ़ी और मैट हेनरी को शामिल किया गया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here