२६ जनवरी से मुंबई में नाइट लाइफ शुरू हो जाएगी। कल इसकी घोषणा पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने की। प्रायोगिक तौर पर नरीमन पॉइंट, काला घोड़ा और बीकेसी सहित मॉल, होटल और अनिवासी क्षेत्र में ये उपक्रम शुरू होंगे। नाइट लाइफ के लिए सुरक्षा का इंतजाम किया गया है। इस उपक्रम को मिलनेवाले प्रतिसाद को देखते हुए इसका विस्तार अन्य इलाकों में भी किया जाएगा।
२४ घंटे दौड़नेवाली मुंबई के नागरिकों को रात के समय भी आवश्यक सुविधा मिले, इसके लिए नाइट लाइफ की संकल्पना आदित्य ठाकरे ने की थी। सर्वदलीय समर्थन मिलने के बाद २०१७ में सरकार ने इस संदर्भ में अध्यादेश निकालकर निर्णय भी लिया था लेकिन प्रत्यक्षरूप से इसका पालन अभी तक नहीं हो पाया था। आदित्य ठाकरे ने इस संबंध में संबंधित अधिकारियों की निर्णायक बैठक ली। इसके तहत २६ जनवरी से रात के समय भी मुंबई चमक उठेगी।
Mumbai is going to be open 24*7. The city that never sleeps is getting back on its legs.
Love it!
Bambai meri jaan❤️https://t.co/iWIJj26exu— Rohit Rajendran (@rogue_it_r) January 18, 2020
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में २६ जनवरी से नाइट लाइफ शुरू करने की घोषणा कल पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने की। शुरुआत में कुछ चुनिंदा इलाकों में प्रायोगिक तौर पर ये उपक्रम शुरू किए जानेवाले हैं। इस उपक्रम में जहां मुंबईकरों को २४ घंटे सेवा सुविधा मिलेगी, वहीं इससे रोजगार और उद्योग भी बढ़ेगा। मुंबईकरों के लिए ये नाइट लाइफ फायदेमंद साबित होगी, ऐसा विश्वास भी उन्होंने जताया।
#mumbai#night#life
Coming back
Idli and coffee sales mein Giravat https://t.co/UwlwbQlHJ5— Ranjit sanyal (@iamranjitsanyal) January 18, 2020
मुंबई को प्लास्टिक और कचरामुक्त करने के लिए मनपा द्वारा वर्ली के एनएससीआई में स्वच्छता पुरस्कार वितरण समारोह और कचरा पुन:इस्तेमाल पैâशन शो आयोजित किया गया था। इस अवसर पर पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने उपरोक्त बातें कहीं। मुंबई को कचरे के अंबार से मुक्त करने के लिए २६ जनवरी से अभियान चलाए जाने की बात भी आदित्य ठाकरे ने कही। मुंबई कचरा मुक्त हो, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की इस संकल्पना को साकार करने के लिए कार्यवाही शुरू होने की बात भी उन्होंने कही। उन्होंने आगे कहा कि जनसंख्या को देखते हुए हर कोई दस फुट जगह कचरा मुक्त करेगा तो ये समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगी। केवल मुंबई ही नहीं महाराष्ट्र देश और विश्व के लिए ये उपक्रम आदर्श साबित होगा। ऐसा विश्वास जताते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि घर के बाहर या सड़कों पर कचरा कुंडी न दिखे, इसके लिए सभी को चिंता करनी चाहिए।
केवल मुंबई ही नहीं बल्कि पूरे राज्य की मनपाओं में मुहिम चलाई जाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री ने सभी मनपा आयुक्तों की बैठक लेकर दिशा-निर्देश भी दिए हैं। इस मौके पर महापौर किशोरी पेडणेकर, शिक्षा समिति अध्यक्ष अंजलि नाईक, विधि समिति अध्यक्ष शीतल म्हात्रे, विधायक रईस शेख, नगरसेवक आशीष चेंबुरकर, सुजाता पाटेकर, हेमांगी वर्लीकर, दत्ता नरवणकर, पूर्व विधायक सचिन अहिर, सुनील शिंदे, अभिनेत्री दीपाली सैयद, सहायक मनपा आयुक्त किरण दिघावकर आदि उपस्थित थे।
साभार :सामना संवाददाता , मुंबई
Also read