अवधनामा संवाददाता
इंजीनियरिंग कर रहे यूपी के 314 छात्रों को आकर्षक पैकेज पर मिली नौकरी
सहारनपुर (Saharanpur)। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, घड़ूआं में पढ़ रहे उत्तर प्रदेश के छात्रों ने कैंपस प्लेसमेंट, रिसर्च और स्वरोजगार के क्षेत्र में शानदार उपलब्धियां हासिल की हैं। कैंपस प्लेसमेंट-2020 के दौरान चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के 7000 से अधिक छात्रों को गूगल, विप्रो, माइक्रोसॉफ्ट और कोग्निजेंट जैसी मल्टीनेशनल कंपनियों ने प्लेसमेंट ऑफर दिए, जिनमें से नौकरी पाने वाले 580 विद्यार्थी उत्तर प्रदेश से संबंध रखते हैं।
यह जानकारी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के प्रो.चांसलर डॉ. आरएस बावा ने सहारनपुर, उत्तर प्रदेश में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों के साथ साझा की। डॉ. बावा ने कहा कि उत्तरप्रदेश के छात्रों के लिए चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, पसंदीदा शैक्षणिक संस्थान के रूप में उभरी है। डॉ. बावा ने कहा कि एग्रीकल्चर, आईटी, ऑटोमेशन और हैल्थकेयर जैसे विभिन्न क्षेत्रों में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने अब तक 900 से अधिक पेटेंट दर्ज किए हैं, जिनमें से 34 पेटेंट यूपी के छात्रों द्वारा फाइल किए गए हैं। उन्होंने कहा कि साल 2020 में रिकॉर्डतोड़ पेटेंट दर्ज कर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी आईटी के क्षेत्र में देशभर में पहले स्थान पर रही है, वहीं ऑफिस ऑफ दि कंट्रोलर जनरल ऑफ़ पेटेंट डिजाइन एंड ट्रेड मार्क्स, भारत सरकार द्वारा जारी की गई रैंकिंग में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने देशभर के विष्वविद्यालयों में पहला और ओवरऑल शैक्षणिक संस्थानों में दूसरा स्थान हासिल किया है। डॉ. बावा ने बताया कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने अपने छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का अनुभव और टेनिंग प्रदान करने के लिए 68 देशों के 308 से अधिक अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक संस्थानों के साथ टाईअप किया है। देशभर के योग्यवान छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए उचित अवसर और वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए सीयूसीईटी-2021 प्रवेश परीक्षा व 33 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप स्कीम का अनावरण करते हुए डॉ. बावा ने कहा कि युवाओं पर निवेश करते हुए चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी द्वारा कई छात्रवृत्ति योजनाएं शुरू की गई हैं, जिनमें से एक सीयूसीईटी स्कॉलरशिप स्कीम है। इसके अतिरिक्त इंजीनियरिंग, एमबीए, लॉ, फार्मेसी और एग्रीकल्चर कोर्सों में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के लिए यह परीक्षा देना अनिवार्य होगा।