बरेली ||बरेली में प्रथम बार स्वर्गीय नेता जी मुलायम सिंह यादव स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जा रहा है.जिसमें लगातार पूरे बरेली जिले से टीम हिस्सा ले रही है.मंगलवार को दो मैच खेले गए.सुबह खेल गए प्रथम मैच में बाकरगंज क्रिकेट क्लब ने बिशारतगंज को एक तरफा मुकाबले में 75 रन से हराया. मैन ऑफ द मैच शारिक गद्दी रहे.दोपहर बाद खेले गए दूसरे मैच में सिसोदिया हसीरी क्रिकेट क्लब ने 10 ओवर में 119 बनाए.नकटिया राइडर की पूरी टीम 72 रन पर आल आउट हो गई. मैन ऑफ द मैच सुलखान सिंह रहे..मैच के मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद फरहान अली उपस्थित रहे..आयोजन कमेटी के सदस्य जाबेद गद्दी और बृजेश आजाद ने बताया के बुधवार से अंडर 16 के मैच खेले जाएंगे.
Also read