अमृत विचार। मुकुंदलाल तिवारी राजकीय इंटर कालेज व रामायल सभागार में मुकुंदलाल तिवारी की 150वीं जयंती धूम धाम से मनाई गई। जयंती के मौके पर वक्ताओं ने स्व0 तिवारी जी को श्रद्धांजली देते हुए उनके द्वारा समाज हित में की गई सेवा की विस्तार से जानकारी दी गई। जीआईसी में जयंती दौरान श्री मुकुंद छात्र मेधा सम्मान कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें कालेज के गुरूजनों व मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।
मुकुंद फाउंडेशन के तत्वावधान में बुधवार को रामालय बाबूलाल तिवारी स्मृति सभागार में मुकुंदलाल तिवारी की जयंती मनाई गई। स्व0 मुकुंदलाल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई एवं मेधावी छात्र छात्राओं और शिक्षकों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया। श्रद्धांजलि सभा का संचालन अबोध कुमार सोनी ने किया। जयंती के अवसर पर मुकुंद फाउंडेशन के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मुकुंदलाल तिवारी राजकीय इंटर कालेज में मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया और छात्रों को मेधावी बनाने वाले पूज्य गुरुजनों को भी सम्मानित किया गया। श्री मुकुंद छात्र मेधा सम्मान कार्यक्रम का संचालन राजकिशोर ने किया।
मुकुंद फाउंडेशन के उपाध्यक्ष रामदत्त तिवारी ने बताया कि पंडित मुकुंदलाल तिवारी नोटिफाइड एरिया महोबा के 1940 से 1947 तक अध्यक्ष रहे। उन्होंने बताया कि मुंकुंदलाल तिवारी जिला सहकारी बैंक हमीरपुर के 1937 में उपाध्यक्ष के अलावा डीएवी कॉलेज के संस्थापक सदस्य रहे। उन्होंने 1916 से 1961 तक आपके कुशल निर्देशन में रामलीला का मंचन भी कराते रहे, उनके द्वारा रघुनाथ विनय शतक 1912 में प्रकाशित किया। धर्मार्थ के लिए 1924 में धर्मशाला की स्थापना की, नोटिफाइड एरिया महोबा द्वारा सन 1935 से मुकुंद लाल तिवारी कन्या पाठशाला संचालित किया गया। बताया कि बाबूलाल तिवारी के अध्यक्ष कार्यकाल में नगर पालिका महोबा द्वारा 1968 में मुकुंदलाल तिवारी जूनियर हाईस्कूल की स्थापना की गई थी, जो 1971 में हाईस्कूल एवं 91 में इंटर कॉलेज के रूप में संचालित हुआ। इस मौके परसहकारी क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष मुकेश विकास गुप्ता आदित्य तिवारी एवं भूपेश राजा विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहे।