Saturday, December 13, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhyaसुभासपा पार्टी में मुकुल आनंद को मिली अयोध्या जिला प्रभारी की जिम्मेदारी

सुभासपा पार्टी में मुकुल आनंद को मिली अयोध्या जिला प्रभारी की जिम्मेदारी

 

सुभासपा पार्टी में मुकुल आनंद को मिली अयोध्या जिला प्रभारी की जिम्मेदारी

बीकापुर- अयोध्या।राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एनडीए की सहयोगी पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा बीकापुर क्षेत्र के पातूपुर निवासी युवा समाजसेवी एवं प्रखर वक्ता, प्रधान प्रतिनिधि मुकुल आनंद को अयोध्या जनपद का जिला प्रभारी मनोनीत किया गया है। लखनऊ के नरेंन्द्रालय सभागार मे आयोजित की गई प्रदेश संगठन की समीक्षा बैठक के दौरान पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता मुकुल आनंद को पार्टी द्वारा संगठन में बड़ी जिम्मेदारी दी है। सुभासपा के प्रमुख महासचिव व उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री अरविंद राजभर द्वारा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री मुख्य अतिथि ओमप्रकाश राजभर की मौजूदगी में मुकुल आनंद को पार्टी का झंडा, गमछा और अयोध्या जिला प्रभारी पर नियुक्ति का प्रमाण पत्र सौंपा गया। तथा उनसे अयोध्या जनपद में पार्टी के सांगठनिक ढांचे को मजबूत करने तथा संगठन हित में समर्पित भाव से कार्य करने की की उम्मीद जताई गई। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी में अयोध्या जिला प्रभारी का दायित्व मिलने के बाद मुकुल आनंद ने कहा कि संगठन द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी सौंप गई है वह हमेशा उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। तथा अयोध्या जनपद में संगठन को मजबूत करने के लिए बूथ स्तर पर समर्पित कार्यकर्ताओं की टीम खड़ी करेंगे। एवं पार्टी के मूलभूत एजेंडे के अनुसार समाज के दबे कुचले, पीड़ितों और वंचितों के अधिकारों और हक को दिलाने के लिए संघर्ष करेंगे। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मध्यांचल अमरमणि कश्यप, प्रदेश अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ प्रभाकर जयसवाल, प्रदेश अध्यक्ष एससी एसटी प्रकोष्ठ अमर बहादुर कश्यप, राहुल सिन्हा, डॉक्टर गोविंद मिश्र, प्रिंस यादव आदि मौजूद रहे। मुकुल आनंद को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का अयोध्या जिला प्रभारी बनाए जाने पर क्षेत्र पंचायत सदस्य राहुल दुबे, बीकापुर प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विशाल सिंह, विजय गौड़, मुकेश निषाद, रामसहाय निषाद सहित तमाम लोगों द्वारा खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular