अवधनामा ब्यूरो
लखनऊ. माफिया सरगना और विधायक मुख्तार अंसारी को आज पंजाब पुलिस ने मोहाली कोर्ट में पेश किया. एम्बुलेंस से कोर्ट लाये गए मुख्तार को व्हील चेयर पर बिठाकर अदालत में लाया गया.
सुप्रीम कोर्ट ने मुख़्तार अंसारी को यूपी की जेल में ट्रांसफर करने का आदेश दिया हुआ है. इस नाते यह माना जा रहा था कि शायद मोहाली कोर्ट से निकलने के बाद मुख्तार को उत्तर प्रदेश की तरफ रवाना कर दिया जाए लेकिन अदालत ने अगली तारीख 12 अप्रैल तय कर दी है. इस वजह से मुख्तार अंसारी को वापस रोपड़ जेल रवाना कर दिया गया.
मुख्तार अंसारी को किस जेल में रखा जाना है यह बात एमपी-एमएलए कोर्ट तय करेगी, लेकिन यह माना जा रहा है कि मुख्तार को यूपी की बांदा जेल में शिफ्ट किया जायेगा क्योंकि बांदा के जेल प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.
यह भी पढ़ें : झूठे चुनावी वादों को लेकर हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी
यह भी पढ़ें : सिद्धू के ट्वीट ने उड़ाई पंजाब सरकार की नींद
यह भी पढ़ें : भारत की एक इंच ज़मीन पर भी चीन का कब्जा नहीं बढ़ा है
यह भी पढ़ें : अंग्रेज़ी में बात करने लगे हैं सरकारी स्कूल के बच्चे
उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह का कहना है कि यूपी के माफिया नम्बर वन को प्रियंका गांधी और कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार बचा रही है. मुख्तार को उत्तर प्रदेश लाकर क़ानून को सौंप दिया जायेगा. क़ानून अपना काम करेगा.
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि मुख्तार अंसारी को समाजवादी पार्टी ने पाला पोसा और अब कांग्रेस बचा रही है, लेकिन यूपी सरकार किसी भी अपराधी को छूट नहीं देगी.