Sunday, May 18, 2025
spot_img
HomeMarqueeमुकेश यादव बने आईएएफएम के अध्यक्ष, डाक्टरों ने किया सम्मानित

मुकेश यादव बने आईएएफएम के अध्यक्ष, डाक्टरों ने किया सम्मानित

 

 

अवधनामा संवाददाता

रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज के साभागार में आयोजित हुआ सम्मान समारोह

बांदा। शनिवार की शाम बांदा के नरैनी रोड स्थित रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज के साभागार में नाक कान गला  एवं कैंसर रोग विशेषग्य डाक्टर भूपेंद्र सिंह व कालेज के अन्य डाक्टर्स के द्वारा डाक्टर मुकेश यादव प्रिंसपल रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज बांदा का सम्मान सामारोह आयोजित किया गया जिसमें कालेज के डाक्टरों के साथ साथ मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल शहर के वरिष्ठ चिकित्सक एवं आई एम ए के जिलाध्यक्ष डाक्टर मोहम्मद रफीक ने मुकेश यादव प्रिंसपल मेडिकल कालेज को शाल उढ़ा कर स्मृति चिन्ह भेंट कर के सम्मानित किया ।
डाक्टर भूपेंद्र सिंह ने बताया कि रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज बांदा के प्रिंसपल मुकेश यादव को पिछले दिनों लखनऊ में हुए अधिवेशन में  इंडियन एकेडमी फोरेंसिक मेडिसिन (आई ए एफ एम) का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया था जिसके बाद हम लोगों ने अपने प्रिंसपल का सम्मान समारोह आयोजित कर के उन्हें सम्मानित किया है ।मुख्य अतिथि डाक्टर मोहम्मद रफीक ने कहा कि मुकेश यादव बहुत सरल स्वभाव के व्यक्ति है जब से ये रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज के प्रिंसपल हो के आये हैं तब से ये कालेज दिन दुगनी रात चौगनी तरक्की कर रहा है आईएएफएम का राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद, मेडिकल कालेज और हमारे जनपद के लिए बड़ी उपलब्धि है । प्रिंसपल डाक्टर मुकेश यादव ने इस सम्मान के लिए सभी का आभार्य व्यक्त किया । इस अवसर पर डाक्टर एस के कौशल, डाक्टर मुकेश बंसल, डाक्टर सोमेश त्रिपाठी, डाक्टर जगदीश प्रसाद,डाक्टर पारस गुप्ता, डाक्टर प्रवीण सरावगी, डाक्टर शैलेन्द्र यादव, डाक्टर मृगांक गुप्ता, डाक्टर अनूप सिंह, डाक्टर सुशील कुमार, डाक्टर सुशील सिंह, डाक्टर मृत्युंजय शर्मा, डाक्टर अरविंद झा, डाक्टर आर सी अरुण,डाक्टर पीएस सागर, डाक्टर विनीत सिंह,डाक्टर मनोज, डाक्टर मारूफ डाक्टर रजनी भारती, डाक्टर अनिता अग्रहरि, डाक्टर नीलम सिंह, डाक्टर अमिता यादव, डाक्टर प्रिया दीक्षित, डाक्टर दिलीप कुमार आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular