अवधनामा संवाददाता
हिन्दू समाज को संगठित करना ही मुख्य उद्देश्य: श्रीमती मधु
सहारनपुर। हिन्दू युवा वाहिनी की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती मधु सुनेजा ने मुकेश चौधरी को संगठन का जिलाध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा करते हुए कहा कि हिन्दू समाज को संगठित किए जाने के लिए उनका संगठन कार्य कर रहा है और जो भी संगठन हिन्दू समाज को संगठित करने के लिए कार्य करेगा, उन्हें उनका पूर्ण सहयोग होगा।
श्रीमती मधु सुनेजा आज यहां दिल्ली रोड स्थित एक होटल के सभागार में पत्रकारों से वार्ता कर रही थी। उन्होंने मुकेश चौधरी को हिन्दू युवा वाहिनी का जिलाध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा करते हुए कहा कि हिन्दू समाज को संगठित कर उन्हंे एक जुट किये जाना ही संगठन का मुख्य उद्देश्य है, जिसके लिए वह मजबूती से कार्य कर रही है। प्रदेश भर का भ्रमण कर वह संगठन को गतिशील बनाने मंे लगी है, जिससे कि हिन्दू समाज पूरी तरह मजबूती के साथ एक जुट हो सकंे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाये जा रहे हिन्दू युवा वाहिनी संगठन के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह संगठन अलग है और यह संगठन अलग है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संगठन की विचारधारा व कार्यशैली अलग है, लेकिन दोनों ही संगठन हिन्दू समाज को सुरक्षा सम्मान व रक्षा दिलाने का कार्य कर रहे है। प्रदेशभर में उनके संगठन के कई कार्यकर्ता मजबूती के साथ हिन्दू समाज पर हो रहे अत्यचार को रोकने के लिए कार्य में लगे है और जब-जब हिन्दुओं पर कोई भी अत्याचार व उत्पीड़न का मामला सामने आता है, तो संगठन उसका पुरजोर विरोध करता है। उन्होंने कहा कि संगठन को पूरी तरह मजबूत कर हिन्दू समाज को सशक्त बनाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मकेश चौधरी ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गयी है, उसका वह निष्ठा पूर्वक निर्वहन करेंगे। इस अवसर पर सतीश चौधरी, रविन्द्र चौधरी, तुषार, बंटी बालियान, राहुल चौधरी, अभिषेक चौधरी, तुषार चौधरी, राजीव गुप्ता, मनोज, प्रवीन चौधरी, संजीव चौधरी, करण बजाज, विक्रम शर्मा, प्रभात चौधरी, अरूण गुर्जर, विकास पुंडीर, विशाल राणा, राहुल तोमर, अनिल धाकड़, ललित, रविन्द्र पंवार, पप्पन आदि मौजूद रहे।