मुकेश अंबानी पीएम केयर्स फंड में 500 करोड़ रुपये देंगे

0
88

कोरोना से जंग के लिए देश के दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पीएम केयर्स फंड में 500 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. रिलायंस के अलावा रतन टाटा, अनिल अग्रवाल सहित कई दिग्गज पीएम केयर्स फंड में सैकड़ों करोड़ रुपये दे चुके हैं.


कोरोना वायरस से जंग में प्रधानमंत्री का साथ देने के लिए देश में पीएम केयर्स फंड में दान देने की एक तरह से होड़ लग गई है. सितारों से लेकर आम आदमी तक हर कोई इसमें दान दे रहा है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने बयान में कहा कि 500 करोड़ रुपये देने के अलावा रिलायंस ने कोविड—19 के इलाज के लिए मुंबई में 100 बेड का एक खास अस्पताल भी तैयार किया है. रिलायंस के द्वारा अगले दस में देश में 50 लाख लोगों को मुफ़त में भोजन कराया जाएगा. रिलायंस हर दिन हेल्थ वर्कर्स और अन्य लोगों को एक लाख मास्क बांटेगा.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here