अवधनामा संवाददाता
बांदा। आपसी सौहार्द के प्रतीक के में रूप में पूरे देश मे पहचाने जाने वाले उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद ने एक बार इस परंपरा को बखूबी निभा कर पूरे देश को आपसी सौहार्द का पैगाम दिया है।नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्रि पर्व के दसवें देवी विसर्जन जुलूस निकाला गया जगह जगह लोगों ने पंडाल लगाकर जुलूस में शामिल भक्तो को प्रसाद वितरण किया इसी कड़ी में बांदा मोरम कमेटी ने अमर टाकीज चौराहे पर पंडाल लगा कर देवी भक्तों को प्रसाद वितरण किया।इस मौके पर मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष डाक्टर शोएब नियाजी ने कहा कि इंसानियत का रिश्ता ही सबसे बड़ा रिश्ता है। मोहर्रम कमेटी के संरक्षक वरिष्ठ समाज सेवी मुमताज अली कहा कि उत्तर प्रदेश का बांदा जनपद आपसी सौहार्द के लिए पूरे देश मे जाना जाता है मुस्लिम पर्व पर बड़ी संख्या में हिन्दू भाई भी इसी तरह सेवा भाव से लगे रहते हैं और हिन्दू पर्व पर मुस्लिम समाज के लोग भी लगे हैं इससे हमारे शहर का माहौल बहुत ही खुशगवार है । इस अवसर पर मोहर्रम कमेटी संरक्षक मुमताज अली के साथ अध्यक्ष डाक्टर शोएब नियाज़ी, उपाध्यक्ष अरशद निज़ामी, उपाध्यक्ष निज़ामुद्दीन फारूकी,हाजी चांद मियाँ, जावेद खान, सेक्रेटरी आसिफ अली,मलिक नियाज़ी, असीम भाई, सौरभ,नईम, नत्थू, सगीर बाबा, शमीम भाई,साहिबे आलम आदि मौजूद रहे।