अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/सैयदराजा : सैयदराजा वार्ड न० 12 लोहिया नगर के निवासी एवं सनबीम स्कूल रॉबर्ट्सगंज के शारीरिक शिक्षक एवं खेल कूद प्रशिक्षक मुहम्मद कामरान को संकुल स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता वाराणसी सम्भाग (मण्डल) के मुख्य चयनकर्ता के लिए नामित किए गए हैं। 2 और 3 सितंबर को अंडर 15 एवं अंडर 17 बालक व बालिका वर्ग का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय मडियाहू जौनपुर में होगा । इनके साथ कुलदीप सिंह और राजेंद्र प्रसाद निगम भी चयनकर्ता के लिए नामित हैं।
इसके लिए सनबीम स्कूल की प्रधानाचार्या श्री मती श्वेता यादव एवं उप प्रधानाचार्य श्री आनंद सिंह जी ने कामरान सर को हार्दिक शुभकामनाएं दी।