बहुप्रतीक्षित शिक्षिका सुप्रिया वर्मा हत्याकांड का किया खुलासा

0
204
अवधनामा संवाददाता
नाबालिग के साथ नजदीकियां बनी शिक्षिका की हत्या का कारण
अयोध्या। अयोध्या पुलिस ने 2 जून को हुए शिक्षिका हत्याकांड का ने खुलासा कर दिया है। नाबालिक ने शिक्षिका सुप्रिया वर्मा की हत्या किया था। आरोपी ने मामले से ध्यान भटकाने के लिए इसे लूट का शक्ल दिया था। अयोध्या पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से लूटे गए सामान बरामद किए हैं।
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने रविवार को यहाँ से जाते जाते  साकेत पुरी कॉलोनी में हुई बहुचर्चित शिक्षिका सुप्रिया वर्मा के हत्याकांड का खुलासा कर सराहनीय कार्य किया। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय के मुताबिक मृतक सुप्रिया वर्मा का नाबालिक आरोपी से अवैध संबंध बताया।मालूम हो कि आज से एक माह पूर्व एक जून को कोतवाली अयोध्या क्षेत्र के साकेत पुरी कॉलोनी मे सुप्रिया वर्मा की बड़ी ही बेदर्दी से हत्या हो गयी थी जो कि पुलिस के लिए बहुत ही चुनौती पूर्व विषय बना रहा।इस संबंध में रविवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान उप पुलिस महानिरीक्षक ए पी सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से बताया के इस हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी बाल अपचारी पुत्र दिग्विजय सिंह निवासी मकान नंबर 499 श्री राम पुरम कॉलोनी देवकाली बाईपास थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या उम्र करीब 17 वर्ष को बाईपास हाईवे ओवर ब्रिज के नीचे से पुलिस ने गिरफ्तार किया।इस दौरान उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होने बताया कि एक जून को श्री राम पुरम कॉलोनी देवकाली बाईपास थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या सुप्रिया वर्मा पत्नी उमेश कुमार वर्मा निवासी ग्राम ऊफरौली पठानपुर थाना जलालपुर जनपद अंबेडकरनगर अस्थाई निवासी पटवारी का पुरवा देवकाली बाईपास थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या की हत्या अज्ञात व्यक्ति द्वारा कर दी गई थी।जिसके संबंध में स्थानीय थाने में मुकदमा पंजीकृत थी।इस विवेचना के क्रम में उन्होंने बताया कि इसमें शामिल पुलिस टीम द्वारा काफी बारीकी से सुरागरसी व सीसीटीवी फुटेज बैकअप आदि से बाल अपचारी पुत्र दिग्विजय सिंह निवासी मकान नंबर 499 श्री राम पुरम कॉलोनी देवकाली बाईपास थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या उम्र करीब 17 वर्ष का नाम प्रकाश में आया जिसे आज पुलिस ने गिरफ्तार किया।इस मौके पर उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए बाल अपचारी का मृतका सुप्रिया वर्मा से संबंध बताया गया जो कि वर्ष 2019 से एक दूसरे पर जनों की अनुपस्थिति में मिलते थे और परिवार वालों को इस बात की जानकारी होने पर बुरा मान जाएंगे।इसलिए मृतका सुप्रिया वर्मा ने उक्त आरोपी से संबंध तोड़ना चाहती थे परंतु उससे तंग आकर मौका पाकर आरोपी ने पुलिस के मुताबिक उस समय सुप्रिया वर्मा की हत्या कर दी जब उसके घर पर कोई नहीं था।इस संबंध में इन दोनों अधिकारियों ने बताया कि मौका ए वारदात से नुकीला राड बरामद किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या आरोपी ने मृतका शिक्षिका की हत्या कर इसे लूट की घटना में दिखाना चाह रहा था।परंतु वह इस कामयाबी में सफल नहीं हो सका।इस सराहनीय कार्य का अनावरण करने में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अयोध्या अश्वनी कुमार पांडे, स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक अरशद खान, थानाध्यक्ष कैंट रतन कुमार शर्मा,उप निरीक्षक मनोज शर्मा उपनिरीक्षक लल्लन यादव,उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।बताते चलें कि अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के श्रीराम पुरम कॉलोनी में 1 जून को दिनदहाड़े घर में घुसकर नाबालिग ने शिक्षिका सुप्रिया की हत्या की थी। शिक्षिका के परिवार वाले घटना के समय घर पर मौजूद नहीं थे, वो किसी काम से बाहर गए थे। घर लौटने पर उन्होंने सुप्रिया को खून से लथपथ पाया। आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here