मुबारकपुर का होनाहार लाल बना जज,परीक्षाफल घोषणा के बाद मुबारकपुर में खुशी

0
372

अवधनामा संवाददाता

मुबारकपुर,आजमगढ़। मुबारकपुर नगर के मोहल्ला पुरा सोफी निवासी हाजिक हुसैन अंसारी पुत्र हुसैन अहमद अंसारी ने यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन प्रयागराज की परीक्षा यूपी जूडिशियल सर्विस सिविल जज जूनियर डिविजन की परीक्षा पास करके जज बनने का गौरव प्राप्त कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। मुबारकपुर में यह खबर पाकर लोगों खुशी फैल गई है। एडिशनल जज का बेटा जज बन गया।
मुबारकपुर के रहने वाले अब्दुल रहमान अंसारी के बेटे हुसेन अहमद अंसारी बलिया में एडमिशनल जज के पद पर सेवारत हैं। एडिशनल जज का बेटा हाजिक अंसारी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा रायबरेली से पास करने के बाद अलीगढ़ विश्वविद्यालय से स्नातक व एल एलबी की परीक्षा पास करने के बाद वह दिल्ली सहित अन्य राज्यों में परीक्षा में बैठकर अपने भाग्य को आजमाया परन्तु सफलता नहीं मिली । इसके बाद उत्तर प्रदेश में भी दो बार परीक्षा दी दूसरी बार की परीक्षा विगत वर्ष 2022मे हुई थी । जिसका परिणाम आज बुधवार को आने के बाद मुबारकपुर सहित रिश्तेदार व सगे सम्बन्धी में खुशी का माहौल देखा गया। परीक्षा पास कर जज बने हाजिक अंसारी विवाहित हैं। मुबारकपुर के मोहल्ला पुरा रानी मैं शादी हुई है। पत्नी अफरीीन बानो पति के इस सफलता पर मालिक को धन्यवाद देते हुए बधाई दी।माता शौकत जहां गृहणी खुशी से फूले नहीं समा रहीं । मेरे घर पर पहले पति जज थे।अब बेटा जज बन गया। छोटा भाई सिर्फ काफी खुश हैं।दादा अब्दुर्रहमान अंसारी 90वर्ष की उम्र मे झूम उठे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here