एक ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्य में एमएसएमई का होगा विशेष सहयोग

0
85

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के चैप्टर चेयरमैन प्रमोद सड़ाना ने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं को निस्तारित कराये जाने के उद्देश्य को लेकर क्षेत्रीय बैठक की गई है, जिससे कि उद्यमियांे का आपस में एक दूसरे से संपर्क बना रहे और उत्पादों की जानकारी मिल सकें, क्योंकि प्रदेश सरकार ने प्रदेश की अर्थ व्यवस्था को मजबूत करने के लिए एक ट्रिलियन डालर के लक्ष्य को पूरा करने में एमएसएमई सैक्टर की अहम भूमिका हो सकें।

चैप्टर चेयरमैन प्रमोद सडाना आज यहां नवादा रोड स्थित मैसर्स बजाज इंडस्ट्रीज में क्षेत्रीय उद्यमियों की बैठक मंे बोल रहे थे। इससे पूर्व महिला उद्यमी सुषमा बजाज ने चैप्टर चेयरमेन प्रमोद सडाना सहित उनकी टीम को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। परमजीत सिंह व योगेश कुमार का माल्यार्पण कर स्वागत किया। प्रमोद सडाना ने कहा कि संस्था का क्षेत्रीय बैठक को करने का मुख्य उदेश्य यह हैं कि उद्यमी आपस में एक दूसरे एवं उत्पादों के बारें में जान सकें और क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि उद्यमियों की किसी भी विभाग जैसे विद्युत विभाग, जीएसटी विभाग, अग्निशमन विभाग, श्रम विभाग, एमएसएमई  विभाग से संबधित कोई भी समस्या हैं या क्षेत्र में पथ-प्रकाश हेतु स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था, पानी निकासी के लिए नाली निर्माण एवं सड़क का निर्माण इत्यादि के बारे में बताएं, ताकि समस्याओं के समाधान हेतु सक्षम अधिकारी से मिलकर उसका निस्तारण करवाया जा सकें। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री का एक ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का जो लक्ष्य है, उसे पूरा करने में एमएसएमई सेक्टर की अहम भूमिका रहेंगी। इसलिए हम सब उद्यमियों को मिलकर पूरा करने के लिए अपनी सहभागिता करने की आवश्यकता है। संस्था जनपद सहारनपुर में औद्योगिकरण को बढ़ाए जाने हेतु निरंतर अग्रसर है। इसी क्रम में सहारनपुर के होजरी व गारमेंट्स को उतर प्रदेश सरकार की ओडीओपी योजना में शामिल कराने के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे। आशा है कि शीघ्र ही इस उद्योग को ओडीओपी योजना में शामिल कर लिया जाएगा।

इस मौके पर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजी सुनेजा, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद मिगलानी, केआर सिंघल, आरके धवन, कोषाध्यक्ष सुनील सैनी, मंडलीय सचिव अशोक छाबड़ा, अशोक गांधी, केएल अरोड़ा आदि ने अपने विचार रखे। बैठक में आईआईए सहारनपुर चैप्टर टीम एवं संस्था के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा सुषमा बजाज, परमजीत सिंह, योगेश कुमार को आईआईए गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रशंसा पुरस्कार भेंट किये गए। क्षेत्रीय बैठक में अनुप खन्ना, विनय दहूजा, सुरेंद्र मोहन कालरा, सतनाम सिंह, हरजीत सिंह, राजकुमार, पुनीत कुमार, सोनू, रविन्द्र जुनेजा, अन्नू  बजाज, रंजीत सिंह, शाबिर अली, रमनदीप सिंह, रोहित छाबड़ा, करण शर्मा, सुनील अरोड़ा, गौरांग अरोड़ा, नवीन आनंद, अजय भारद्वाज, शशि फुटेला, गगनदीप सिंह, राहुल वैश, चरणप्रीत सिंह आदि उद्यमी मौजूद रहे। संचालन चैप्टर सचिव प्रियेश गर्ग द्वारा किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here