एमएसजी फाउंडेशन ने अभिनेत्री कंचन अवस्थी की मौजूदगी में किया बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन 

0
153
अवधनामा संवाददाता
सराहनीय कार्य के लिए कई हस्तियां हुई सम्मानित
लखनऊ। एमएसजी फाउंडेशन ने दिनांक 9 नवम्बर को निकट डीआरवी   इण्टर कॉलेज, बादशाह नगर लखनऊ में बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया।इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि कंचन अवस्थी(बॉलीवुड अभिनेत्री) जो कि मुंबई से लखनऊ आयी।उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एमएसजी फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे कार्यों की खूब सराहना की और कहा मुझे ख़ुशी है कि मैं इस कार्यक्रम का एक हिस्सा बनी। उन्होंने एमएसजी फाउंडेशन के साथ मिलकर बाल दिवस कार्यक्रम मनाया।
एमएसजी फाउंडेशन की तरफ से बच्चों को किताबें कॉपी , पेंसिल रबर एवं दालमोट बिस्किट और फल वितरण किये गए। और वहीं इस कार्यक्रम में महिलाओं को जागरूक करने के लिए सेनेट्री पैड भी वितरित किये गए।यह कार्यक्रम डी आर वी इंटर कॉलेज संजय गांधी पुरम फैजाबाद रोड पर किया गया।
इस मौके पर समाज के तमाम।प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे।इस आयोजन में सराहनीय कार्यों के लिए एमएसजी फाउंडेशन के द्वारा आलोक राजा (भारत समाचार), डा. रूबी राज सिन्हा (बैदेही  वेलफेयर फाउंडेशन), दिव्या वर्मा, एकता अरोरा, सुमन मिश्रा, वर्षा दीक्षित, साक्षी चंद्रा,प्रिया मिश्रा, शाहीन प्रवीन, गुलनाज़ सय्यद, को सम्मानित भी किया गया।
एमएसजी फाउंडेशन की तरफ से इमरान अली, सय्यद तक़ी हसन, मोहम्मद जोन, आलम रिज़वी, रहबर हुसैन, अतहर अब्बास, साहिल मिर्ज़ा, ,मोहम्मद समद, ज़ैनुल ज़ैदी आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम के अंत में  सफल आयोजन के लिए मोहम्मद सादिक ने सभी शुक्रिया अदा किया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here