श्रीमती ऋचा खन्ना,संयुक्त निदेशक,वरदान इंटरनेशनल अकादमी एवं चाइल्ड एक्टिविस्ट

0
55
द्वारा  लिखित पुस्तक “गार्गी- अदम्य अटूट अस्तित्व” का विमोचन  एक भव्य कार्यक्रम में किया गया। इस अवसर पर साहित्य तथा शिक्षा जगत की जानी-मानी हस्तियां मीडिया प्रतिनिधि, और साहित्य प्रेमी मौजूद थे,जिनमें प्रमुख रहे। श्रीमती सुचिता चतुर्वेदी सदस्य बाल आयोग, श्री सर्वेश अस्थाना प्रसिद्ध व्यंग्यकार एवं कवि एवं श्री धर्मेंद्र सिंह  रीजनल हेड  दैनिक जागरण एवं आईनेक्स्ट  मौजूद रहे इनके अलावा श्री अनिल अग्रवाल जी, श्रीमती माला मेहरा जी, श्री राजीव तूली जी, सुश्री मंजीत बत्रा जी, डॉ जावेद आलम खान जी, श्री अनुज अवस्थी जी एवं श्रीमती शर्मिला सिंह जी, वंदना गौर जी भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत श्री गौरव प्रकाश द्वारा लेखिका के संक्षिप्त परिचय और स्वागत भाषण से हुई। विमोचन के बाद उपस्थित लोगों ने तथा प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक डॉक्टर नेहा आनंद ने लेखिका से किताब और उनके लेखन के बारे में बातचीत की।
“गार्गी” एक लड़की के जीवन पर्यंत संघर्ष की कहानी है जो अंततः अपने दृढ़ निश्चय से सफलता को प्राप्त करती है। यह एक प्रेरणादायक कहानी है जो हमारे समाज के बदलते स्वरूप और नई पीढ़ी की चुनौतियों को उजागर करती है।
लेखिका ने बताया कि यह किताब पाठकों को जीवन के गहरे अर्थों को समझने और अपनी सोच को नया दृष्टिकोण देने में मदद करेगी।
श्रीमती ऋचा चा खन्ना जी ने कहा, “यह पुस्तक मेरे विचारों और अनुभवों का निचोड़ है। मुझे उम्मीद है कि यह पाठकों के दिलों तक पहुंचेगी और उनके जीवन को छुएगी।”
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित दर्शकों को किताब के कुछ अंश सुनाए गए, जिन्होंने सबका दिल जीत लिया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here