मिस्टर यूपी बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप सहारनपुर खिलाड़ियों का दबदबा

0
2018

अवधनामा संवाददाता

राव बिलाल बने मिस्टर यूपी क्लासिक व वितेन्द्र ने जीता स्वर्ण पदक

सहारनपुर। यूपी बॉडी बिल्डिंग एंड फिट्नेस एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित मिस्टर यूपी बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप 2023 में जनपद के खिलाड़ी राव बिलाल ने मिस्टर यूपी क्लासिक का खिताब अपने नाम कर जनपद को गौरवान्वित किया। जबकि 50 से 60 वर्ष के आयु वर्ग में वितेन्द्र सिंह पंवार ने स्वर्ण पदक जीतकर अपनी खेल में दमखम के साथ वापिसी की।
यूपी बॉडी बिल्डिंग के उपाध्यक्ष एवं जिला सचिव सुहेल राणा ने बताया कि गाजियाबाद के हिंदी भवन में आयोजित प्रतियोगिता में सहारनपुर के खिलाड़ियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिसमें मिस्टर यूपी क्लासिक में सहारनपुर के राव बिलाल ने चैम्पियन बनकर जिले का नाम रोशन किया, वहीं पर मास्टर्स कैटेगरी में 50 से 60 वर्ष के आयु वर्ग में वितेन्द्र सिंह पंवार ने गोल्ड मैडल हासिल कर फिर से 9 साल बाद खेल में दमदार वापसी कर जिले का मान बढ़ाया। उन्हांेने बताया के मिस्टर यूपी क्लासिक और मास्टर में सहारनपुर के दोनो खिलाड़ियों ने चैम्पियन बनकर जिले का नाम रोशन किया और आने वाली मास्टर मिस्टर इंडिया के लिए वितेन्द्र पंवार ने सिलेक्शन हासिल किया और राव बिलाल ने भी आगामी प्रतियोगिता के लिए चयन हासिल कर पुरस्कार स्वरूप राशि भी जीती। इसके साथ-साथ दिव्यांग कैटेगरी में सहारनपुर के खिलाड़ी गंगोह निवासी नूर इस्लाम ने सिल्वर मेडल जीता। इस प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में सहारनपुर के युवाओ ने मयंक पंवार ने 3, गुरमीत पंवार ने 3 और सोहराब ने चौथा स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से मिस एशिया संजना धलक के साथ मिस्टर इंडिया राम निवास मलिक भी सिलेब्रिटी गेस्ट के रूप में उपस्थिति रहे। मुख्य जुरी में रेलवे कोच देवेंद्र कुमार, विंग कमांडर बीबी महर, विश्वास राव, सुहेल राना, यूपी के अध्यक्ष साजिद अहमद, इंकम टैक्स इन्स्पेक्टर कविता कुमारी और भी क्वालिफायड नेशनल जज रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here