मलेशिया के प्रोडक्ट इस शोरूम में उपलब्ध हैं
इटावा। शहर के प्रमुख व प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र नाथ चतुर्वेदी द्वारा अपने नातियों अमन,आयुष व अक्षत के नाम पर बनाए गए ट्रिपल ए मॉल में मलेशिया की कम्पनी द्वारा शुक्रवार को मिस्टर डी.आई.वाई शोरूम का शुभारंभ श्रीमती कमला चतुर्वेदी,नरेन्द्र नाथ चतुर्वेदी व खुशी चतुर्वेदी ने अपने परिवार के साथ उपस्थित होकर फीता काटकर एवं दीप जलाकर शोरूम का उद्घाटन किया।
इस मौके पर नरेन्द्र नाथ चतुर्वेदी,रीतेश चतुर्वेदी उर्फ बबलू चैधरी,मनीष चतुर्वेदी,श्रीमती नविता चतुर्वेदी,अमन चतुर्वेदी,खुशी चतुर्वेदी सहित शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।मिस्टर डी.आई.वाई के एरिया मैनेजर नितिन चतुर्वेदी ने बताया कि मलेशिया के प्रोडक्ट इस शोरूम में उपलब्ध हैं जिनमें घरेलू सामग्री,हार्डवेयर,इलेक्ट्रिकल, स्टेशनरी एण्ड स्पोर्ट्स,कार एसेसरीज, कम्प्यूटर एसेसरीज,ज्वैलरी,काॅसमेटिक, फनीचरिंग एवं गिफ्ट से संबंधित सामान किफायती मूल्य में उपलब्ध है।
ट्रपल ए माॅल में शुक्रवार को खोले गए मिस्टर डी.आई.वाई शोरूम के शुभारंभ अवसर पर शहर के गणमान्य व नामचीन लोगों ने शहर के व्यस्त इलाके में ट्रिपल ए माल बनाकर शहर के लोगों को जो सुविधा उपलब्ध कराई उसके लिए चतुर्वेदी परिवार को धन्यवाद दिया और तालियां बजाकर उनका उत्साह वर्धन किया।श्री चतुर्वेदी ने शोरूम उद्घाटन अवसर पर आए शहर के गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त किया।इस मिस्टर डी.आई.वाई शोरूम के उद्घाटन की जैसे ही कार्यवाही पूर्ण हुई वैसे ही ग्राहकों का समूह शोरूम में खरीदारी करने को उमड़ पड़ा।