एमपी के सबसे अमीर विधायक ने राम मन्दिर को दिया दिल खोलकर दान

0
246

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. मध्य प्रदेश की विजय राघव गढ़ सीट से बीजेपी विधायक संजय पाठक ने अयोध्या में निर्माणाधीन राम मन्दिर के लिए एक करोड़, 11 लाख, 11 हज़ार, 111 रुपये का दान किया है. संजय पाठक ने यह दान श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को दिया.

मध्य प्रदेश के सबसे अमीर राजनेताओं में शुमार संजय पाठक ने इसे अपना गिलहरी योगदान बताया है. संजय पाठक का एक दर्जन देशों में अपना कारोबार है. विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने अपनी सम्पत्ति 141 करोड़ बताई थी. उनके कई बड़े होटल और रिजार्ट्स हैं. उनके पास खुद का हेलीकॉप्टर भी है.

यह भी पढ़ें : मुम्बई की ज्वैलरी शाप से सवा करोड़ की लूट करने वाले लखनऊ में अरेस्ट

यह भी पढ़ें : चीन से मिल रही इस चुनौती की तैयारी में जुटा है अमेरिका

यह भी पढ़ें : भारतीय सेना की शान रहे INS विराट को तोड़ रहे हैं 300 लोग

यह भी पढ़ें : हसीना बेगम को इस वजह से पाकिस्तान की जेल में गुज़ारने पड़े 18 साल

संजय पाठक ने राजनीति की शुरुआत कांग्रेस से की थी. वह कटनी कांग्रेस कमेटी के महामंत्री और जिला पंचायत कटनी के अध्यक्ष रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी हैं. साल 2013 में उत्तराखंड में त्रासदी हुई तो संजय पाठक ने प्राइवेट जेट के ज़रिये वहां फंसे लोगों को निकाला था. संजय पाठक जहाँ अच्छा काम करने के लिए चर्चा में रहते हैं वहीं कटनी में 500 करोड़ के हवाला कारोबार में भी उनका नाम आया था.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here