पीड़ित परिवारों से मिले सांसद, दी आर्थिक सहायता की चेक

0
95
अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। विकास खण्ड सूरतगंज के ग्राम मंझारी की सुमली नदी में कल नाव पलटने से सात बच्चे पानी के तेज बहाव में बह गए थे जिन्हें दूसरी छोर पर मोजूद स्थानीय लोगों ने हिम्मत करके गोता लगाकर खोज निकाला। इन बच्चों को एम्बुलेंस से तत्काल सी.एच.सी. सूरतगंज ले जाया गया था जिनमे से तीन बच्चों प्रियंका ऋतू हिमांशु को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। इस दुर्भाग्यपूर्ण नाव हादसे के बाद सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने मृतक बच्चों के गाँव सालपुर, सूरतगंज पहुँचकर परिजनों से मुलाकात कर गहरी शोक सवेदनाएं व्यक्त की एवं मृतक प्रियंका पुत्री प्रवेश, रितु पुत्री जयकरन हिमांशू पुत्र अशोक के परिजनों को रूपये  4 – 4 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए प्रमाण पत्र दिए।
इस मौके पर पूर्व विधायक रामनगर शरद कुमार अवस्थी, सुशील कुमार वर्मा मंडल अध्यक्ष सूरतगंज, रामानंद वर्मा जिला मंत्री किसान मोर्चा,  कुंवर आशीष सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख सूरतगंज, सुनील कुमार वर्मा, अरविंद कुमार , सुशिल रावत जिलाध्यक्ष पारख महासंघ, शिवकुमार शर्मा  सहित अधिकारी गण तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here