सांसद ने लिया वैक्सीनेशन बूथ का जायजा

0
138

 

MP took stock of vaccination booth

अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी (Barabanki)। सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागाँव , ग्राम पंचायत मेंढिया व ग्राम पंचायत ज्योरी  में वैक्सीनेशन बूथ का निरीक्षण किया। वैक्सीनेशन बूथ पर सांसद ने उपस्थित डाक्टर व कर्मचारियों से बात की, डाक्टर व कर्मचारियों द्वारा सांसद से बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है सबसे पहले आये लोगों का पंजीकरण , फिर टीकाकरण और फिर उसके बाद  में 30 मिनट का रेस्ट कराया जाता है ताकि किसी व्यक्ति को टीका लगवाने से कोई परेशानी हो तो उसका उपचार किया जा सकें। सांसद श्री रावत ने टीका लगवाने आये लोगों से वार्ता करते हुए पूछा कि आप लोगों ने वैक्सीन लगवाई है किसी प्रकार की समस्या तो नही हो रही है। लोगों ने बताया कि कोई परेशानी नही हुई। उसके बाद सांसद ने डाक्टर व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि टीकाकरण कराने आये लोगों को कोई परेशानी नही होनी चाहिए जिस किसी को कोई परेशानी हो तो उसका उसी समय निस्तारण हो ।
इस मौके पर सी.एच.सी. अधीक्षक बड़ागाँव संजीव कुमार,संजय रावत प्रधान ज्योरी ,श्री कान्त रावत प्रधान मेंढिया, सुशील रावत, राकेश रावत, अरविन्द चौहान, रमेश वर्मा, सर्वेश वर्मा, छोट्टा, सुनील चौहान , श्याम लाल ,शिवकुमार शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहें ।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here