सांसद ने सीएचसी पर किया विशेष टीकाकरण का आरंभ

0
296

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बडागांव पर विशेष टीकाकरण का शुभारंभ सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने दीप प्रज्जवलित कर एवं फीता काट कर किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि यह भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी टीकाकरण योजना है जिसमे 0 से 5 वर्ष तक के छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा। यह विशेष टीकाकरण अभियान जनवरी, फरवरी व मार्च माह में तक चलाया जायेगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बडागांव के अधीक्षक डॉ संजीव कुमार ने इस अवसर पर बताया कि यह योजना पूरे प्रदेश में संचालित की जा रही है जिसमे जनपद बाराबंकी की स्थिति बहुत ही संतोषजनक है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवधेश कुमार यादव व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. केएनएमत्रिपाठी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ राजीव सिंह, खंड विकास अधिकारी मसौली डॉ संस्कृता मिश्रा, यूनीसेफ व डब्लूएचओ के अधिकारी मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here