अवधनामा संवाददाता
विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व ट्राफी की प्रदान
अयोध्या। सांसद खेल प्रतियोगिता मवई में आयोजित हुई। कार्यक्रम की शुरूवात राजीव तिवारी ब्लाक प्रमुख मवई ने दीप प्रज्जवलन तथा मां सरस्वती के चित्र पर मार्ल्यापण कर किया। विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व ट्राफी प्रदान की। पूर्व जिलाध्यक्ष कमला शंकर पाण्डेय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह वर्धन किया।आयोजित प्रतियोगिताओं में कबड्डी बालक वर्ग में 24 टीमों ने भाग लिया। जिसमें बाबा बाजार विजेता रहा। बालिका वर्ग में 18 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें गुरूदेवी इंटर कालेज विजेता रहा। खो-खो बालक वर्ग 12 टीमों ने भाग लिया राम सेवक इंटर कालेज विजेता रहा। बालिका वर्ग में 18 टीमें शामिल हुई जिसमें सीएम बैरम विजेता बनी। रस्सा कसी में सैमसी की टीम विजेता रही। दौड बालक वर्ग 100 मी. अमन मिश्र 200 मी. ऋषिवंदन 400 मी. प्रदीप विजेता रहे। बालिका वर्ग में 100 मी. रेहाना 200 मी. रिहाना 400 मी. में मोहनी पहले स्थान पर रहीं।खिलाडियों का उत्साह वर्धन करते हुए ब्लाक प्रमुख ने कहा कि खेलों से हमारा मन मस्तिष्क चुस्त दुरूस्त रहता है। टीम भावना का विकास होता है। इस प्रकार के आयोजनों से प्रतिभाओं को मंच मिलता है। पूर्व जिलाध्यक्ष कमला शंकर पाण्डेय ने कहा कि सरकार के प्रयासों से खिलाडियों में निखार आया है। इस तरह के आयोजनों से बच्चों का पारम्परिक खेलों के प्रति रूझान बढेगा।इस दौरान आयोजन सचिव सुशील पाण्डेय, आलोक तिवारी, सुधीर सिंह मुन्ना सहित आयोजन समिति के सदस्य, शिक्षा विभाग के कर्मचारी, भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।