अवधनामा संवाददाता
संस्था के हर सामाजिक कार्य में भोला सिंह का रहेगा आर्थिक अंशदान
अनबोलता जानवर, पक्षियों के पानी के पीने की होगी व्यवस्थाःप्रवीण अग्रवाल
सुल्तानपुर। जय अंबे माता सेवा संस्थान ने पड़ रही भीषण गर्मी में राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए अच्छी पहल शुरू की है। नगर क्षेत्र के चौराहों पर प्याऊ की निःशुल्क व्यवस्था कर राहगीरों की प्यास बुझाने की दिशा में कदम बढ़ाया है। निःशुल्क प्याऊ का उद्घाटन फीता काटकर सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार ने किया। सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि गर्मी के समय में प्यासे को पानी पिलाना पुण्य का कार्य है। संस्था के पदाधिकारी, कार्यकर्ता बधाई के पात्र है। रविवार को चौक क्षेत्र में निशुल्क प्याऊ को संचालित करने के लिए वकायदे जय अंबे माता संस्थान की ओर से समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सांसद मेनका गांधी के पीआरओ रंजीत कुमार रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता नागेंद्र प्रताप सिंह भोला, पूर्व नगरपालिका चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य नंदन चतुर्वेदी, बब्बू फाइटर, दीपू उपाध्याय समेत नगरपालिका के सभासद दिनेश चौरसिया, संतोष सिंह आदि की उपस्थिति में निःशुल्क प्याऊ का उद्घाटन सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार ने किया। सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार ने सुझाव दिया कि चौराहों के साथ-साथ ऐसे स्थानों पर भी प्याऊ की व्यवस्था की जाए, जहां पर राहगीरों की आमद होती है। और उनकी प्यास बुझे, इसके लिए वकायदे उन्होंने अस्पताल, बस अड्डा, तहसील, दीवानी आदि स्थानों पर प्याऊ को संचालित करने की सलाह दी। फिलहाल जय अम्बे माता संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्य की सराहना चारों ओर हो रही है। संस्था ने निशुल्क प्याऊ के लिए 51 घड़ों की व्यवस्था की है।