कोविड-19 जागरूकता अभियान का सांसद श्रीमती केशरी देवी पटेल ने किया शुभारम्भ।

0
112

प्रयागराज 04 नवम्बर। कोविड-19 के प्रति आमजन को जागरूक करने करने के उद्देश्य से सूचना और प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो प्रयागराज द्वारा आज से दस दिवसीय जागरूकता प्रचार अभियान की शुरूआत की गई। अभियान के सचल प्रदर्शनी को फूलपुर लोकसभा की सांसद श्रीमती केशरी देवी पटेल ने आज हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। श्रीमती पटेल ने कहा कि कोरोना संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है और जरा सी भी लापरवाही बरतने पर इसके घातक परिणाम हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए विशेष रूप से तीन बातों का अत्यधिक ध्यान रखे जाने की आवश्यकता है इनमें दो गज की दूरी मास्क जरूरी और अपने हाथों को साबुन से धोकर या सेनीटाइजर का प्रयोग करना।

उन्होंने क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो प्रयागराज द्वारा चलाये जा रहे प्रचार अभियान की सराहना करते हुए कहा कि समाज के सभी वर्गों को एकजुट होकर कोरोना संक्रमण से जारी जंग को जीता जा
सकता है। इस अवसर पर विभाग के सहायक निदेशक आरिफ हुसैन रिज़वी ने कहा कि दस दिवसीय जागरूकता अभियान के दौरान के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सचल प्रदर्शनी, माइकिंग, बैनर, पोस्टस, स्टीकर, हैण्डबिल्स, सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगितायों के माध्यम से जनमनस को कोरोना के प्रति जागरूक किया जायेगा ताकि वे इस भयानक बीमारी से अपना बचाव स्वयं व दूसरो का बचाव कर सकें। इस अवसर पर क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो के राममूरत विश्वकर्मा ने लोगों से स्वच्छता बनाये रखने और हाथों को लगातार साबुन से धोने, भीडभाड़ वाले आयोजनों में दो गज दूरी बनाये रखने तथा मास्क का प्रयोग किये जाने का अनुरोध करते हुए उपस्थित लोगों में मास्क का वितरण भी किया। अभियान के दौरान विभाग के पंजीकृत जादूगर योगेन्द्र कुमार एण्ड पार्टी प्रयागराज द्वारा सचल प्रदर्शनी के साथ जादू के कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को मनोरंजन के साथ कोविड-19 के प्रति जागरूक किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान आमजन को कोविड-19 से बचाव सम्बन्धी हैण्डबिल का भी वितरण किया जा रहा है।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here