Thursday, July 31, 2025
spot_img
HomeMarqueeएफ एम स्टेशन की क्षमता वृद्धि और स्थाई स्टूडियो की स्थापना को...

एफ एम स्टेशन की क्षमता वृद्धि और स्थाई स्टूडियो की स्थापना को सांसद किशोरी लाल शर्मा ने संसद में उठाई आवाज

लोकसभा में शून्य काल में चर्चा के दौरान सांसद किशोरी लाल शर्मा ने गौरीगंज में स्थित एफ एम स्टेशन की ट्रांसमिशन क्षमता बढ़ाने और स्थायी स्टूडियो की स्थापना की मांग उठाई है। सांसद ने सभा को अवगत कराया कि 19 फरवरी 2014 को तत्कालीन सांसद श्री राहुल गांधी जी द्वारा ग्राम सभा सराय हृदयशाह, ब्लॉक गौरीगंज में 5 किलोवाट क्षमता वाले एफ.एम. स्टेशन की आधारशिला रखी गई थी।

शुरुवात में यह स्टेशन टीवी टॉवर परिसर से अस्थायी रूप से संचालित हुआ, किंतु वर्ष 2018 में टॉवर बंद हो जाने के पश्चात इसे नगर पालिका क्षेत्र के कटरालालगंज में, जल निगम कार्यालय के निकट लगभग 5000 वर्ग मीटर भूमि पर पुनः स्थापित किया गया।

वर्तमान में यह स्टेशन केवल लखनऊ रेनबो एफ.एम. कार्यक्रम का रिले केंद्र बना हुआ है, जिसकी फ्रीक्वेंसी 103.10 MHz है और जो लगभग 40 किलोमीटर की वायवीय दूरी तक सीमित है। इस स्टेशन में स्थानीय कार्यक्रमों के निर्माण एवं प्रसारण की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे क्षेत्रीय कला, संस्कृति,लोक भाषाएं, युवाओं की प्रतिभा और स्थानीय जनहित सूचनाओं को प्रसारित करने का अवसर नहीं मिल पा रहा है।

माननीय सांसद किशोरी लाल शर्मा ने सरकार से मांग की है कि—

स्टेशन की प्रसारण क्षमता को 5 किलोवाट से बढ़ाकर कम-से-कम 20 किलोवाट किया जाए, स्थाई स्टूडियो की स्थापना शीघ्र की जाए, स्थानीय कलाकारों, विद्यार्थियों व कृषि विशेषज्ञों को मंच देने हेतु रिकॉर्डिंग, लाइव प्रसारण एवं संवाददाता नेटवर्क की सुविधा प्रदान की जाए, और इसे सूचना, शिक्षा व मनोरंजन के स्थानीय केंद्र के रूप में विकसित किया जाए।

उन्होंने कहा कि यह प्रयास न केवल अमेठी की सांस्कृतिक पहचान को मजबूती देगा, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार, प्रशिक्षण और रचनात्मक अवसर भी सृजित करेगा।

यह मांग पूरी तरह जनहित में है और अमेठी के सर्वांगीण विकास से जुड़ी हुई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular