सांसद जगदम्बिका पाल ने दिव्यांगजनों में किया सहायक उपकरण का वितरण

0
83
लिम्को कानपुर के सहयोग से हुआ निःशुल्क सहायक उपकरण का वितरण
सिद्धार्थनगर। समग्र शिक्षा (समेकित शिक्षा) एलिम्को  कानपुर के सहयोग से निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का रविवार को मुख्य अतिथि सांसद जगदम्बिका पाल एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर दिव्यांगजनों में सहायक उपकरण का वितरण जिला बीएसए ग्राउंड सिद्धार्थ नगर में किया गया।
इस दौरान सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि यह बुद्ध की भूमि है गौतम बुद्ध ने पूरे विश्व को शान्ति अंहिसा और करूणा का सन्देश दिया है। आज पूरे विश्व में 150 से अधिक देशो में बुद्ध को मानने वाले हैं। परिषदीय विद्यालय में अध्यनरत प्रत्येक बच्चों को प्रत्येक वर्ष आवश्यकतानुसार उपकरण दिया जा रहा है, जबकि पूर्व में 3 वर्ष के अंतराल के बाद उपकरण दिया जाता था। इस उपकरण में 40% धनराशि बेसिक शिक्षा विभाग तथा 60% धनराशि एलिम्को कानपुर को भारत सरकार द्वारा दिया जाता है।
273 दिव्यांगजनो में 307 का वितरण किया गया जिसमें ट्राइसाइकिल-11,  व्हीलचेयर-19, सी पी चेयर-17, बैसाखी-03, रोलेटर-35, वॉकर-07, स्मार्ट केन-09, टीएम एंड किट03-, कान की मशीन-47, कैलीपर एवं कृत्रिम अंग-36 दिया गया है।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि एसपी अग्रवाल, दिव्यांग जनशस्कतीकरण अधिकारी सन्दीप मौर्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडे व अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here