अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। (Barabanki) विकास खण्ड हरख के ग्राम पंचायत हरख में प्रमोद कुमार वर्मा राशन विक्रेता की दुकान पर जिले के लोकप्रिय सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्ड के लाभार्थियों को नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । विदित हो की कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत की है। जिसके अंतर्गत जिले के सभी अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारको को प्रति यूनिट 5 किलो खाद्यान्न ( तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल ) अगले तीन माह तक नि:शुल्क उपलब्ध कराया जायेगा। खाद्यान्न वितरित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि इस महामारी में हमारी मोदी जी एवं योगी जी की सरकार सभी लोगों के साथ खड़ी है। जो राशन नियमित रूप से वितरित किया जाता था वह वितरित होता रहेगा। इसके अतिरिक्त प्रति यूनिट पांच किलो राशन नि:शुल्क वितरित किया जायेगा।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष हरख अरुण वर्मा,मण्डल महामंत्री अरुण कुमार वर्मा , ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चट्टान सिंह , कोटेदार प्रमोद वर्मा, विक्रम चन्द्र वर्मा , खाद्यान्न निरीक्षक अतुल सिंह , इमरान , मनोज वर्मा, सौरभ शुक्ला , शिवकुमार शर्मा सहित राशन कार्ड धारक उपस्थित रहें।
Also read