सांसद ने किया हर घर सौर ऊर्जा के प्रथम कैम्प का शुभारंभ

0
159

अवधनामा संवाददाता

रामपथ के किनारे निर्माण में टूटे भवनों की छ‌तों पर प्राथमिकता से लगाई जाएगी सौर ऊर्जा लाइट

अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश की योगी सरकार ने अयोध्या को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने की घोषणा की थी। उसी के अनुरूप अयोध्या में यूपी नेडा की ओर से सरकारी भवनों ,निजी भवनों , प्रतिष्ठानों, मठ मंदिरों को सौर ऊर्जा से ऊर्जीकृत किया जा रहा है। निर्माणाधीन रामपथ के किनारे जिन लोगों के आवास टूटे थे उन भवनों को प्राथमिकता के आधार पर सोलर की सुविधा प्रदान की जाएगी।उनकी छतों पर सौर ऊर्जा लगाई जाएगी।इसके पीछे मकसद यह है कि रामपथ सौर ऊर्जा से जगमगाएगा साथ ही लोगों का बिजली पर होने वाला खर्च घटेगा।यह विचार विचार सांसद लल्लू सिंह ने व्यक्त किया सांसद बुधवार को यूपी नेडा की ओर से आयोजित हर घर सोलर अभियान का शुभारंभ कर रहे थे।सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि यूपी नेडा जो सौर ऊर्जा लगाई रही है उस पर 50 प्रतिशत अनुदान केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से दे रहा है। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि सभी लोग बचत करने के लिए सौर ऊर्जा अपनाएं।इस मौके पर यूपी नेडा के परियोजना अधिकारी प्रवीण नाथ पांडेय ने बताया कि अयोध्या के रामपुर हलवारा गांव में शीघ्र ही 40 मेगावाट का सौर ऊर्जा प्लांट लगाया जाएगा जिसके लिए जिला प्रशासन ने भूमि उपलब्ध करा दी है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की मंशा के अनुरूप हमारा विभाग अयोध्या को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने में कामयाब रहेगा।नेडा की ओर से लगाए गए प्रथम कैमरा का शुभारंभ फीता काट कर किया।इस मौके पर नेडा के अधिकारियों ने सांसद को माला पहनाकर,बुक व शाल भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में नेडा के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here