अवधनामा संवाददाता
शाहजहाँपुर कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण कर उपचार करने सहित स्वच्छ्ता के प्रति जागरूकता एवं मानव तथा पशुओं में होने वाली सामान्य बीमारियों के स्थायी निराकरण एव जागरुकता हेतु शासन द्वारा संचालित संचारी रोग नियंत्रण अभियान का कलेक्ट्रेट परिसर में सांसद अरुण सागर ने हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया।सांसद अरुण सागर एवं जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह द्वारा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान से होने वाले फायदों को जन जन तक पहुँचाने की अपील की गयी। सांसद ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम दिनांक 01 जुलाई 2022 से 31 जुलाई 2022 तक व दिनांक 16 से 31 जुलाई 2022 तक दस्तक अभियान चलाया जायेगा। जिसमें नगर विकास विभाग, पंचायतीराज विभाग, स्वास्थ्य, पशुपालन, बाल विकास एवं पुष्टाहार, शिक्षा, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, कृषि एवं सिंचाई, सूचना एवं उद्यान विभाग के सहयोग से विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जायेगा।
इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि नगर विकास विभाग साफ सफाई फागिंग तथा शुद्ध पेयजल का प्रयोग खुले में शौच न करना तथा मच्छरों की रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान का संचालन करेगा। पंचायतीराज / ग्राम्य विकास विभाग ग्राम प्रधान ग्राम संचारी अभियान के नोडल होंगे, जिसमें ग्राम स्तर पर साफ सफाई हाथ धोना शौचालय की सफाई तथा घर से जल निकासी हेतु जनजागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार शुद्ध पेय जल की व्यवस्था, झाड़ियों व तालाबों की साफ सफाई. छिड़काव आदि व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के साथ ही बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण व पुष्टाहार उपलब्ध कराना तथा ए०ई०एस० / जे०ई० रोग से विकलांग कुपोषित बच्चों को अति कुपोषित बच्चों की भांति पुष्टाहार / टेक होम राशन उपलब्ध कराने का कार्य सुनिश्चित किया जाएगा। शिक्षा विभाग द्वारा क्लोरिनेशन डेमो पेयजल को उबालना साबुन से हाथ धोना शौचालय के प्रयोग हेतु जागरूक किया जाएगा तथा पशुपालन विभाग द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए कि पशुपालकों का संवेदीकरण, सुकर बाड़ों को आबादी से दूर स्थापित किया जाए। कृषि एवं सिंचाई विभाग जमे हुए पानी में मच्छरों के प्रजनन को रोकने तथा सिंचाई के वैकल्पिक उपायों पर अपनी तकनीकी सलाह नहरों के आस-पास झाड़ियों की सफाई, मच्छर रोधी पौधों का उगाया जाना पौधशाला से पौधे तथा बीज उपलब्ध कराए।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग संचारी रोगों तथा बुखार केसेज की निगरानी एवं रोगियों के परिवहन हेतु रोगी वाहन की व्यवस्था तथा प्रचार प्रसार का कार्य सुनिश्चित करे, न्यूरो- रिहैबिलिटेशन, कोविड जांच व टीकाकरण क्षय रोगियों की जांच उपचार, वाहक नियंत्रण गतिविधयां आदि कार्य को संपादित करे।उन्होंने कहा कि उद्यान विभाग सार्वजनिक उद्यानों एवं विद्यालयों में मच्छर विकर्षी पौधों का रोपड़ करे तथा दिव्यांगजन एवं सशक्तीकरण डिस्ट्रिक्ट डिसेबिलिटी रिहैबिलिटेशन सेन्टर का सुदृढीकरण एवं दस्तक अभियान के दौरान टीमों दवारा घर-घर भ्रमण किया जायेगा।इस अवसर पर नगर आयुक्त, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ए0डी0एम (ई), अर्बन नोडल अधिकारी, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी, डी0पी0एम0, जिला स्वास्थ्य एवं सूचना अधिकारी, यूनीसेफ प्रतिनिधि, अर्बन नोडल अधिकारी व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Also read