विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में सांसद ने गिनाई योजनाए

0
167

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। विकास खण्ड सूरतगंज के ग्राम पंचायत राम मंड़ाई व ग्राम पंचायत बसौली में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सांसद उपेन्द्र सिंह रावत उपस्थित रहे।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद किया एवं उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। इसके पश्चात् सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड, उज्जवला कनेक्शन, शौचालय, किसान सम्मान निधि सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरण किया। कार्यक्रम में उपस्थित जनों को सांसद श्री रावत ने पंचप्रण की शपथ दिलायी और कहा कि ‘विकसित भारत का निर्माण’ और ‘अंत्योदय’ का मोदी जी का संकल्प इस यात्रा के माध्यम से साकार हो रहा है और यह देश के जन-जन में “मोदी की गारंटी” का प्रत्यक्ष प्रमाण बन कर उभर रही। इस अवसर पर प्रांतीय परिषद सदस्य विनोद मिश्र, जिला महामंत्री शील रत्न मिहिर, जिला मिडिया प्रभारी विजय आनंद बाजपेयी, मण्डल अध्यक्ष रंगनाथ त्रिपाठी, पूर्व जिलाध्यक्ष कि.मो.राम नरेश शुक्ला, ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी, राम खेलावन लोधी, करुणा शंकर शुक्ला, गिरीश दीक्षित, मुकेश सोनी, सतीश कुमार वर्मा, राजेन्द्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, संगम शुक्ला, दिनेश बाजपेयी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।06

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here